मधुबनी: जेले के राजनगर में झंझारपुर लोकसभा से राजद प्रत्याशी गुलाब यादव की नामांकन सभा में तेजस्वी यादव पहुंचे. यहां उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा और सरकार को किसान विरोधी बताया. तेजस्वी ने यहां नीतीश कुमार को भी नहीं बख्शा. उन्होंने कहा कि चाचा पलटूराम हैं.
पीएम मोदी को बताया किसान विरोधी
तेजस्वी यादव ने यहां कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार की किसान विरोधी नीतियों के कारण किसान आत्महत्या कर रहे हैं. उनके लिए खाद-बीज सपना बन गया है. झूठे वादों, जुमलों के आधार पर सत्ता में आई मोदी सरकार की जन विरोधी नीतियों के कारण देश गंभीर संकट के दौर से गुजर रहा है. इससे छुटकारा पाने का वक्त आ गया है.
नीति और सिद्धांतों की लड़ाई
तेजस्वी ने कहा कि हमारी लड़ाई जनता के हित की लड़ाई है. नीति और सिद्धांतों की लड़ाई है. देश की 85 प्रतिशत आबादी के हक की लड़ाई है. जिस पर 15 प्रतिशत लोगों ने कब्जा कर रखा है. देश के दलित, पिछड़े तथा अल्पसंख्यक समुदाय को मिले आरक्षण के अधिकार को छीनने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि देश और संविधान बचाने के लिए मोदी सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकना जरूरी है.
पकौड़े तलने के नाम पर मजाक
नरेंद्र मोदी पकौड़ा तलने की बात कहकर बेरोजगारों का मजाक उड़ाने का काम कर रहे हैं. इसका खामियाजा उन्हें इस लोकसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद ने भाजपा के आगे घुटने नहीं टेके. नतीजा, उनके परिवार को झूठे मुकदमों में फंसाया गया.
'नीतीश कुमार चाचा 420'
वहीं नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि पलटूराम चाचा मुजफ्फरपुर कांड और सृजन घोटाले से बचने के लिए पाला बदल कर भाजपा की गोद में बैठ गए. वह चाचा 420 हैं. शराब बंदी पूरी तरह फेल है. आजकल बिहार में शराब की होम डिलिवरी हो रही है.
'गुलाब यादव को दें वोट'
तेजस्वी यादव ने यहां भाजपा भगाओ-देश बचाओ और बेरोजगारी हटाओ-आरक्षण बढ़ाओ का नारा दिया. साथ ही झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी गुलाब यादव के समर्थन में लोगों से मतदान की अपील की.