मधुबनी: सरकार के लाख कोशिशों के बाद भी प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था का हाल बेहाल है. जिले के एक उत्क्रमित मध्य विद्यालय में 8 में सिर्फ 3 ही शिक्षक उपस्थित मिले. हालांकि विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मीना कुमारी का कहना था कि बाकी शिक्षक बाढ़ राहत कार्य में लगे हैं.
मामला जिले के झंझारपुर स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय का है. यहां आठ शिक्षक कार्यरत हैं. लेकिन विद्यालय में गुरुवार को सिर्फ तीन ही शिक्षक उपस्थित थे. तीन शिक्षक बाढ़ राहत कार्य में तैनात हैं. वहीं, दो शिक्षक विद्यालय में बिना किसी सूचना के गायब थे.
विद्यालय में शिक्षक अनुपस्थित
हालांकि बाढ़ को लेकर डीएम ने 25 जुलाई तक विद्यालय में पठन पाठन बंद करने का आदेश दिया था. हालांकि इस दौरान शिक्षकों को विद्यालय आना था. लेकिन जिलाधिकारी के आदेश का बावजूद शिक्षकों का गायब रहना खुलेआम आदेश की अवहेलना है.