मधुबनी: 102 आतुर वाहन जिला इकाई मधुबनी के आतुर वाहन पर टैब वितरण किया गया. इससे सभी सदस्यों मे खुशी देखा गया. क्योंकि इससे मरीजों को बेहतर सेवा देने में सहयोग मिलेगा. अब लोगों को ऑनलाइन भी आतुर वाहन उपलब्ध होगा.
टैब का वितरण
ऑनलाइन में कई जानकारी मिल जायेगी जैसे आतुर वाहन कहां है, कितने समय मे मरीज के घर पहुंचेगा. खासकर दुर्घटनाग्रस्त मरीज, जच्चा बच्चा, गर्भवती महिला, नवजात शिशु, वरिष्ठ नागरिक एवं अन्य मरीजों को ऑनलाइन सुविधा मिलेगी.
यह भी पढ़ें- रोडरेज में हुई थी रूपेश सिंह की हत्या, मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद SSP का खुलासा
बेहतर सेवा देने में सहयोग
मधुबनी आतुर वाहन के जिला प्रबंधक राकेश कुमार ठाकुर और भगवान जी मिश्र के द्वारा संचालित एंबुलेंस पर टैब वितरण किया गया. मौके पर एंबुलेंस कर्मचारी उमाशंकर, मुकेश कुमार, विनोद राय, संतोष, नौशाद आलम, रोशन कुमार सिंह, अशोक, मोहम्मद सोहेल, गुंजन, अरविंद एवं अन्य सदस्य मौजूद थे.