मधुबनी: जिले में ईद पर्व को लेकर अनुमंडल प्रशासन ने अपर अनुमंडल अधिकारी गोविंद कुमार की अध्यक्षता में शांति-समिति की बैठक हुई. इस बैठक में आगामी पर्व ईद-उल-जोहा को लॉकडाउन के मद्देनजर शांतिपूर्ण तरीके से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मनाने की अपील की गई. साथ ही ये हिदायत भी दी गयी कि ऐसा नही करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ईद पर्व को घर में रहकर मनाने की अपील
जिले के जयनगर अनुमंडल स्थित इस बैठक में अपर एसडीओ गोविंद कुमार ने कहा अभी पूरे देश मे कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर देशव्यापी लॉकडाउन चल रहा है. हालांकि लॉकडाउन के चौथे चरण में काफी सारी छूट के साथ कई दुकानों को खोलने की बात कही गई है. लेकिन कुछ लोग इसका फायदा उठाकर और वायरस के बढ़ते खतरे को इग्नोर कर सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ाने से में लगे हुए हैं.
लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
अपर एसडीओ ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते इस बार इस पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में से अपने घरों में मनायें. साथ ही लॉकडाउन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग मेन्टेन करें. उन्होंने कहा कि अगर इसका उल्लंघन पाया जाएगा तो सख्त करवाई की जाएगी. बैठक में जयनगर प्रखंड प्रमुख सचिन सिंह, कई अन्य जन-प्रतिनिधि और शांति-समिति के सदस्य मौजूद रहे.