मधुबनी: जिले में कोविड सेंटर पर मिल रही शिकायतों के बाद जिला पदाधिकारी अमित कुमार के निर्देश पर गुरूवार की रात उप विकास आयुक्त अजय कुमार के द्वारा CCC और DCHC RAMPATTI का निरीक्षण किया गया. कोविड-19 से संबंधित सभी बिंदुओं की बिंदुवार समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए.
ये भी पढ़ें- औरंगाबादः DM और SP पीपीई किट पहनकर पहुंचे कोविड सेंटर, मरीजों का जाना हाल
उप विकास आयुक्त ने सेंटर का किया निरीक्षण
उप विकास आयुक्त अजय कुमार ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए हर जगह, हर समय सावधानी बरतें. याद रखें, सफाई, दवाई, कड़ाई, से ही हम लोग जीतेंगे कोरोना से लड़ाई.
ये भी पढ़ें- समस्तीपुर: कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाने सड़कों पर उतरे DM और SP
DM भी सेंटर का कर चुके हैं निरीक्षण
आयुक्त अजय कुमार ने खाने का भी निरीक्षण किया. बता दें कि जिलाधिकारी ने स्वयं कई बार इस सेंटर का औचक निरीक्षण किया है और आवश्यक निर्देश दिए हैं.