मधुबनी : बिहार पुलिस परीक्षा में छात्रों ने पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. परीक्षार्थियों ने कहा कि परीक्षा सेंटर पर भेदभाव किया जा रहा है.
दरअसल, आर के कॉलेज स्थिति परीक्षा केंद्र पर सुबह के 10:00 बजे से 12:00 बजे तक बिहार पुलिस की परीक्षा की समय पूर्व से ही तय थी. आरोप है कि छात्र-छात्राओं को परीक्षा केंद्र में प्रवेश के दौरान भेदभाव बरता गया. आरोप है कि कागजात की वजह बताकर कई छात्राओं को परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया.
ये भी पढ़ें- मिट्टी खुदाई के दौरान मिली भगवान विष्णु की प्रतिमा, पूजा करने के लिए जुटे लोग
नाराज छात्रों ने आक्रोशित होकर काफी हंगामा किया. छात्रों ने बताया कि सैकडों किलोमीटर से कई छात्र परीक्षा देने पहुंचे हैं. लेकिन यहां छात्रों के साथ भेदभाव किया. जो पूरी तरह से गलत है.