ETV Bharat / state

Madhubani Crime News: एसटीएफ ने 50 हजार के इनामी को कोलकाता से किया गिरफ्तार, 10 लाख रुपये बरामद

मधुबनी जिले के कुख्यात रोहित यादव को एसटीएफ ने कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया. उस पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा था. उसकी गिरफ्तारी से इलाके के लोगों को राहत मिली है. पुलिस उसके आपराधिक रिकॉर्ड को खंगाल रही है. पढ़ें पूरी खबर

Madhubani Crime News
Madhubani Crime News
author img

By

Published : Apr 17, 2023, 6:05 PM IST

मधुबनी: बिहार के मधुबनी जिले के कुख्यात रोहित यादव को बिहार विशेष कार्यबल (STF) की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. एसटीएफ ने गुप्ता सूचना के आधार पर कोलकाता से उसे गिरफ्तार किया. जिस वक्त उसे गिरफ्तार किया गया उसके पास 10 लाख रुपये नकद (Rohit arrested with Rs 10 lakh in Kolkata) थे. रोहित यादव की गिरफ्तारी की सूचना पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी. पुलिस उसके खिलाफ दर्ज मामलों में कोर्ट से स्पीडी ट्रायल कराने की मांग करने की तैयारी कर रही है.

इसे भी पढ़ेंः Madhubani Crime News: 80 लाख के ब्राउन शुगर के साथ 9 तस्कर गिरफ्तार, एसपी सुशील कुमार ने की पुष्टि

कोलकाता में डाला था डेराः पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रोहित इलाके का कुख्यात था. उस पर सरकार ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. उन्होंने बताया कि कुख्यात रोहित यादव को एसटीएफ की टीम ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के कोलकाता से गिरफ्तार किया था. उस पर कई कांड दर्ज हैं. काफी दिनों से फरार चल रहा था. एसटीएफ की टीम पश्चिम बंगाल कोलकाता से उसे 10 लाख नगद रुपए के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

"रोहित इलाके का कुख्यात था. उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था. एसटीएफ की टीम ने शनिवार को पश्चिम बंगाल कोलकाता से उसे 10 लाख नगद रुपए के साथ गिरफ्तार किया है. उस पर कई कांड दर्ज हैं. काफी दिनों से फरार चल रहा था."- सुशील कुमार, पुलिस अधीक्षक

खंगाला जा रहा आपराधिक इतिहासः एसपी ने कहा कि जिले के विभिन्न थानों में उसके खिलाफ हत्या, लूट और डकैती के कई मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि रोहित राजनगर थाना क्षेत्र के यादव राॅटी गांव का रहने वाला है. पुलिस के अनुसार अबतक मिली जानकारी के अनुसार रोहित के खिलाफ 18 मामले दर्ज हैं. इनमें से आधे मामले यानी कि 9 केस उसे गृह थाने राजनगर थाने में दर्ज हैं. 2004 में दर्ज मामले में अभी तक फैसला नहीं आया है, इसलिए कोर्ट से स्पीडी ट्रायल कराने का अनुरोध करने की तैयारी कर रही है.

मधुबनी: बिहार के मधुबनी जिले के कुख्यात रोहित यादव को बिहार विशेष कार्यबल (STF) की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. एसटीएफ ने गुप्ता सूचना के आधार पर कोलकाता से उसे गिरफ्तार किया. जिस वक्त उसे गिरफ्तार किया गया उसके पास 10 लाख रुपये नकद (Rohit arrested with Rs 10 lakh in Kolkata) थे. रोहित यादव की गिरफ्तारी की सूचना पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी. पुलिस उसके खिलाफ दर्ज मामलों में कोर्ट से स्पीडी ट्रायल कराने की मांग करने की तैयारी कर रही है.

इसे भी पढ़ेंः Madhubani Crime News: 80 लाख के ब्राउन शुगर के साथ 9 तस्कर गिरफ्तार, एसपी सुशील कुमार ने की पुष्टि

कोलकाता में डाला था डेराः पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रोहित इलाके का कुख्यात था. उस पर सरकार ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. उन्होंने बताया कि कुख्यात रोहित यादव को एसटीएफ की टीम ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के कोलकाता से गिरफ्तार किया था. उस पर कई कांड दर्ज हैं. काफी दिनों से फरार चल रहा था. एसटीएफ की टीम पश्चिम बंगाल कोलकाता से उसे 10 लाख नगद रुपए के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

"रोहित इलाके का कुख्यात था. उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था. एसटीएफ की टीम ने शनिवार को पश्चिम बंगाल कोलकाता से उसे 10 लाख नगद रुपए के साथ गिरफ्तार किया है. उस पर कई कांड दर्ज हैं. काफी दिनों से फरार चल रहा था."- सुशील कुमार, पुलिस अधीक्षक

खंगाला जा रहा आपराधिक इतिहासः एसपी ने कहा कि जिले के विभिन्न थानों में उसके खिलाफ हत्या, लूट और डकैती के कई मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि रोहित राजनगर थाना क्षेत्र के यादव राॅटी गांव का रहने वाला है. पुलिस के अनुसार अबतक मिली जानकारी के अनुसार रोहित के खिलाफ 18 मामले दर्ज हैं. इनमें से आधे मामले यानी कि 9 केस उसे गृह थाने राजनगर थाने में दर्ज हैं. 2004 में दर्ज मामले में अभी तक फैसला नहीं आया है, इसलिए कोर्ट से स्पीडी ट्रायल कराने का अनुरोध करने की तैयारी कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.