ETV Bharat / state

मधुबनी: चॉकलेट चोरी के आरोप में दुकानदार ने की बच्चे की हत्या, गिरफ्तार - Madhubani news update

मधुबनी के साठेगांव में चॉकलेट चोरी के आरोप में बच्चे की हत्या कर दी गई. दुकानदार ने हत्या कर शव को कब्र में दफना दिया. परिजनों की सूचना पर पुलिस ने 5 दिन बात शव को कब्र से बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है.

मधुबनी
मधुबनी
author img

By

Published : Oct 5, 2020, 2:35 AM IST

मधुबनी: हरलाखी थाना क्षेत्र के सोठगांव में बच्चे की हत्या कर शव को दबंगों ने कब्र में दफनाया दिया. मृतक के परिजनों ने घटना की जानकारी जिले के एसपी को दी. जिसके बाद एसपी के आदेश पर पांच दिन बाद शव को कब्र से बाहर निकाला गया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

घटना बुधवार की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार घटना के समय मृतक के पिता मोहमद हबीब राइन साबुन बेचने गए हुए थे. और मृतक की मां और भाभी घास काटने बधार गई हुई थी. इसी बीच तेरह वर्षीय बालक मोहमद अहमद राईन गांव के कुछ बच्चों के साथ खेलते-खेलते मोहमद कासिम राईन के दुकान की ओर चला गया. जिसके बाद चोरी के आरोप में कामिस राईन ने बच्चे की पिटाई की. जिससे उसकी मौत हो गई.

मौके पर ग्रामीणों की भीड़
मौके पर ग्रामीणों की भीड़

चॉकलेट चोरी के आरोप में हत्या
मृतक के परिजनों ने बताया कि कासीम राईन ने दुकान से चॉकलेट चोरी करने का आरोप लगाते हुए बालक को रस्सी से बांधकर बेरहमी से पिटाई की. जिसके उसकी मौत हो गई. इसके बाद कासिम राईन ने शव को उसके घर पर जाकर रख दिया. जब मृतक के परिजन घर लौटे तो देखा की बालक का शव आंगन में रखा हुआ है. तब आसपास के लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को देने की कोशिश की लेकिन आरोपी ने थाना जाने से मना करते हुए पीड़ित परिवार को दो दिनों तक घर से बाहर नहीं निकलने दिया. और शव को ले जाकर कब्रिस्तान में दफना दिया.

बच्चे की हत्या
बच्चे की हत्या

5 दिन बाद कब्र से निकाला गया शव
घटना के दो दिन बाद किसी तरह परिजन मधुबनी जाकर पुलिस अधीक्षक को मामले की जानकारी दी. बाद में एसपी के आदेश पर थाना पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी मोहमद कासिम राईन को गिरफ्तार किया. भारी संख्या में पुलिस बल कब्रिस्तान पहुंची जहां दण्डाधिकारी सह बीएओ नौशाद अहमद की देखरेख में हत्या के पांच दिन बाद शव को कब्र से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इस दौरान शव को देखने के लिए सैकड़ों लोगों का भीड़ उमड़ी पड़ी.

कब्र से शव को निकाला बाहर
कब्र से शव को निकाला बाहर

सात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
इस घटना को लेकर मृतक के पिता मोहमद हबिब राईन ने कासिम राईन समेत सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. हरलाखी थानाध्यक्ष प्रेम लाल पासवान ने बताया कि इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है.

मधुबनी: हरलाखी थाना क्षेत्र के सोठगांव में बच्चे की हत्या कर शव को दबंगों ने कब्र में दफनाया दिया. मृतक के परिजनों ने घटना की जानकारी जिले के एसपी को दी. जिसके बाद एसपी के आदेश पर पांच दिन बाद शव को कब्र से बाहर निकाला गया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

घटना बुधवार की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार घटना के समय मृतक के पिता मोहमद हबीब राइन साबुन बेचने गए हुए थे. और मृतक की मां और भाभी घास काटने बधार गई हुई थी. इसी बीच तेरह वर्षीय बालक मोहमद अहमद राईन गांव के कुछ बच्चों के साथ खेलते-खेलते मोहमद कासिम राईन के दुकान की ओर चला गया. जिसके बाद चोरी के आरोप में कामिस राईन ने बच्चे की पिटाई की. जिससे उसकी मौत हो गई.

मौके पर ग्रामीणों की भीड़
मौके पर ग्रामीणों की भीड़

चॉकलेट चोरी के आरोप में हत्या
मृतक के परिजनों ने बताया कि कासीम राईन ने दुकान से चॉकलेट चोरी करने का आरोप लगाते हुए बालक को रस्सी से बांधकर बेरहमी से पिटाई की. जिसके उसकी मौत हो गई. इसके बाद कासिम राईन ने शव को उसके घर पर जाकर रख दिया. जब मृतक के परिजन घर लौटे तो देखा की बालक का शव आंगन में रखा हुआ है. तब आसपास के लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को देने की कोशिश की लेकिन आरोपी ने थाना जाने से मना करते हुए पीड़ित परिवार को दो दिनों तक घर से बाहर नहीं निकलने दिया. और शव को ले जाकर कब्रिस्तान में दफना दिया.

बच्चे की हत्या
बच्चे की हत्या

5 दिन बाद कब्र से निकाला गया शव
घटना के दो दिन बाद किसी तरह परिजन मधुबनी जाकर पुलिस अधीक्षक को मामले की जानकारी दी. बाद में एसपी के आदेश पर थाना पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी मोहमद कासिम राईन को गिरफ्तार किया. भारी संख्या में पुलिस बल कब्रिस्तान पहुंची जहां दण्डाधिकारी सह बीएओ नौशाद अहमद की देखरेख में हत्या के पांच दिन बाद शव को कब्र से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इस दौरान शव को देखने के लिए सैकड़ों लोगों का भीड़ उमड़ी पड़ी.

कब्र से शव को निकाला बाहर
कब्र से शव को निकाला बाहर

सात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
इस घटना को लेकर मृतक के पिता मोहमद हबिब राईन ने कासिम राईन समेत सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. हरलाखी थानाध्यक्ष प्रेम लाल पासवान ने बताया कि इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.