मधुबनी: बिहार के मधुबनी में अगलगी (Fire In Mudhabani) की दो घटनाएं हुई है. जिसमें लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी. एक डेढ़ वर्षीय बच्ची भी आग में बुरी तरह से झुलस गयी. बच्ची का इलाज अस्पताल में चल रहा है. उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. पहली घटना इंडो-नेपाल सीमा से सटे देवधा थाना की है. जबकि दूसरी घटना बेनीपट्टी थाना क्षेत्र की है.
यह भी पढ़ें: Burning car : नवादा में धू-धूकर जली कार, लोगों ने भागकर बचाई जान, देखे VIDEO
डेढ़ वर्षीय बच्ची आग में झुलसी: जानकारी के मुताबिक पहली घटना इंडो नेपाल सीमा से सटे देवधा थाना क्षेत्र के भदौर गांव में हुई है. जहां एक दुकान और घर में आग लग गयी. जिसमें लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई. इस घटना में एक डेढ़ वर्षीय भी आग की चपेट में आ गयी. जिसमें वह बुरी तरह से झुलस गयी. किसी तरह से आग पर काबू पाया गया और घायल बच्ची को परिजन प्राथमिक उपचार के लिए जयनगर अस्पताल ले गए. जहां से बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: ऐसी भी क्या दुश्मनी..! गोपालगंज में बदमाशों ने मोटरसाइकिल रिपेयरिंग दुकान को फूंक डाला
शार्ट सर्किट से दुकान में लगी आग: दूसरी घटना बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के चननपुर गांव की है. जहां गणेश चौक पर एक किराना व रेडीमेड स्टोर में आग लग गयी. इस घटना में 38 हजार नगद सहित लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी. दुकानदार सुरेश ठाकुर ने बताया शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी. इससे पहले की कुछ समझ में आता, आग विकराल रूप धारण कर चुका था. पीड़ित दुकानदार ने बेनीपट्टी अंचलाधिकारी को आवेदन देकर मुआवजे की मांग की है.