मधुबनी: जिले के नए जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (डीपीआरओ) का प्रभार प्रशिक्षु वरीय उप समाहर्ता के रुप में शैलेंद्र कुमार को दिया गया. बांका जिले के शंभुगंज प्रखंड के चटमाडीह निवासी शैलेंद्र कुमार ने सोमवार को अपना पदभार ग्रहण किया.
शैलेंद्र कुमार ने बोकारो राजकीय कसमार हाईस्कूल से दसवीं , बीएन कॉलेज से इंटर और मारवाड़ी कॉलेज भागलपुर से स्नातक की. कटिहार में अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी के पद पर कार्यरत थे. इनके पहले जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी रेणु कुमारी थीं.
प्रशिक्षु वरीय उप समाहर्ता का मिला प्रभार
वहीं अब रेणु कुमारी डीपीआरओ प्रभार से मुक्त होकर अपने मूल पद मधुबनी सदर अनुमण्डल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के दायित्व में ही काम करेंगी. शैलेन्द्र कुमार को वर्तमान में प्रशिक्षु वरीय उप समाहर्ता का प्रभार मिला है.