मधुबनी: बिहार पुलिस (Bihar Police) ने फर्जी सात सीआईडी को गिरफ्तार किया (Fake Cid Arrested In Madhubani) है. जिले के अधरामंठ थाना क्षेत्र से व्यवसायी से रुपये ऐंठने का काम करने वाले सात फर्जी सीआईडी को गिरफ्तार कर लिया गया है. ये सारे अपराधी एकसाथ गिरोह बनाकर सीआईडी की फर्जी आईडी कार्ड पहनकर व्यवसायी को सीआईडी का रौब दिखाकर गांजा, चरस, प्रतिबंधित कफ सिरप के बिक्री के नाम पर धमकाते हुए पैसे वसूली करते थे. सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 7 फर्जी सीआईडी को पकड़ा है. उनलोगों के पास से फर्जी परिचय पत्र बरामद कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.
ये भी पढ़ें - मधुबनी: काली मंदिर से भगवती का मुकुट सहित 5 लाख रुपये के आभूषण की चोरी
कई सामग्री बरामद: अधरामंठ थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने इन फर्जी सीआईडी के पास दिल्ली के रजिस्ट्रेशन नंबर का एक मारुति कंपनी का स्विफ्ट डिजायर कार, एक वॉकी-टॉकी, एक पैशन-प्रो बाइक, दो मोबाइल और 6 फर्जी परिचय पत्र, एक सीआईडी का नेमप्लेट बरामद किया है. वहीं इसकी सूचना पर फुलपरास डीएसपी प्रभात कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 7 लोगों को एकसाथ जबरन रुपये लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें-नवगछिया में ऑटो और पिकअप में टक्कर, 6 बच्चे समेत 7 घायल, अस्पताल में हंगामा
गिरफ्तार हुए फर्जी सीआईडी की पहचान: आरोपियों की पहचान मधुबनी जिला के ललमनिया ओपी थाना क्षेत्र के सर्व सीमा गांव निवासी धनुषी, अरुण साफी, पंकज कुमार दास, सुनीता कुमारी, वहीं इनके साथ ललमनिया ओपी थाना क्षेत्र के घोर मोहना गांव निवासी रुमांशु कुमार, संतोष कुमार, देवेंद्र प्रसाद यादव के रुप में हुई है.