मधुबनी: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण का नामांकन की शुरुआत आज यानी शुक्रवार से हो गई है. इसको लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने प्रेस वार्ता के माध्यम से बताया कि दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रारंभ कर दी गई है. उन्होने कहा कि 10 विधानसभा क्षेत्र में से 4 विधानसभा क्षेत्रों में दूसरे चरण में मतदान होना तय है.
नामांकन की आखिरी तारीख 16 अक्टूबर है. जिसके बाद 17 तारीख स्क्रूटनी की जाएगी. इसके अलावा प्रत्याशी 19 तारीख नाम वापस ले सकते हैं. डीएम ने कहा कि चारों विधानसभा के लिए निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है. जिसमें मधुबनी विधानसभा के लिए एसडीओ सदर अभिषेक रंजन, राज नगर विधानसभा के लिए भूमि सुधार उप समाहर्ता झंझारपुर, झंझारपुर विधानसभा के लिए एसडीओ झंझारपुर, फुलपरास विधानसभा के लिए एसडीओ फुलपरास को बनाया गया है. उन्होंने कहा कि 1905 मतदान केंद्रों पर कुल 13 लाख 20 हजार 248 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. डीएम के मुताबिक जिले में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है. कुल 25 चेकपोस्ट की स्थापना की गई है. जिसमें से 19 भारत नेपाल सीमा क्षेत्र में बनाया गया है.
CRPF-SSB की पांच कंपनियों की तैनाती
मधुबनी डीएम ने बताया कि चुनाव आयोग की ओर से 5 कंपनी एरिया डोमिनेशन भेजी गई है. जिसमें सीआरपीएफ की एक कंपनी और एसएसबी की चार कंपनी मधुबनी पहुंच चुकी है. 869 लाइसेंस सत्यापन करनी है. जिसमें 167 सत्यापन कर दी गई है. वहीं 16 कैंसिल किया गया है. बाकी जो भी लाइसेंस धारियों को नोटिस भेजा गया है. उन्होंने कहा कि सीआरपीसी के तहत 808 लोगों को 107 बांड के लिए किया गया है. जिसमें 2500 लोगों की बांड भरवा दी गई है. बाकी लोगों को नोटिस भेजा जा चुका है.