मधुबनीः जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में हो रही बृद्धि को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. जिलाधिकारी अमित कुमार के आदेश पर प्रशासन के द्वारा लगातार स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है. आज बेनीपट्टी एसडीओ ने बिस्फी पीएचसी का औचक निरीक्षण किया.
ये भी पढ़ें- बिहार में कोरोना टीकाकरण की धीमी चाल, ऐसे तो लग जाएंगे कई साल
इस दौरान निरीक्षण के दौरान पीएचसी प्रभारी अनुपस्थित थे. उपस्थित डॉक्टर एवं बिस्फी बीडीओ को कई सख्त निर्देश दिए. कोरोना की जांच बढ़ाने, साफ सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखना, आदि को लेकर निर्देश दिया.