मधुबनी: कोयला डिपो से निकलने वाले धुंआ से स्कूल के सात बच्चे बेहोश (Madhubani School children fainted ) हो गए हैं. आनन-फानन में सभी बच्चों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना नगर थाना चौक स्थित सेंट्रल पब्लिक स्कूल का है. सदर अस्पताल के चिकित्सकाें ने बताया कि कच्चे कोयले को जलाने से जो धुआं निकला उससे बच्चे को ऑक्सीजन की कमी हो गयी जिस वजह से दम घुटने की समस्या हुई है.
इसे भी पढ़ेंः JEE की तैयारी कर रहे छात्र की कुंड में डूबकर मौत, बचाने में उसका साथी भी डूबा
ऑक्सीजन की कमीः बच्चों को ऑक्सीजन लगाई गई है. फिलहाल वेट एंड वॉच किया जा रहा है. स्थिति सामान्य है. बच्चे की समस्या को देख अस्पताल की विशेष टीम के द्वारा जांच पड़ताल की गयी. ऑक्सीजन लगाया गया, जिसके बाद बच्चे की स्थिति में सुधार हो रहा है. वहीं स्कूल के शिक्षक ने बताया कि धुआं के कारण बच्चे बेहोश होने लगे. वे लोग बाहर में थे. उनलोगों को भी सांस लेने में कठिनाई हो रही थी. उन लोगों ने तुरंत बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां बच्चे की स्थिति में सुधार हो रही है.
इसे भी पढ़ेंः कैमूर में खड़े ट्रक में घुसा ई-रिक्शा, एक मासूम की मौके पर ही मौत
'धुआं निकलने से बच्चे बेहोश होने लगे. हम लोग बाहर में थे. हम लोगों को भी सांस लेने में कठिनाई हो रही थी. तुरंत हम लोगों ने बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया. उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है'- जेसी झा, शिक्षक
'कच्चे कोयले को जलाने से जो धुआं निकला उससे बच्चे को ऑक्सीजन की कमी हो गयी जिस वजह से दम घुटने की समस्या हुई है. बच्चों को ऑक्सीजन लगाई गई है. फिलहाल वेट एंड वॉच किया जा रहा है'- डॉक्टर शंकर चौधरी, चिकित्सक, सदर अस्पताल