मधुबनी: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन जारी है. इस दौरान सरकार स्पेशल ट्रेनों से मजदूरों को उनके गृह जिला भेज रही है. काम नहीं होने से इन मजदूरों के सामने भुखमरी की समस्या आ गई है. हालांकि सरकार की ओर से इन्हें राहत पहुंचाई जा रही है, लेकिन स्थानीय स्तर भी लोग अपने-अपने स्तर से इन्हें मदद पहुंचा रहे हैं.
मधुबनी जिले के खजौली प्रखंड स्थित खजौली गांव में राजद नेता डॉ. पवन कुमार भास्कर इन प्रवासी मजदूरों को मदद पहुंचा रहे हैं. उनके लिए मास्क, साबुन और खाना का प्रबंध कर रहे हैं. साथ ही अधिकारियों से संपर्क कर प्रवासी मजदूरों को सरकारी लाभ दिलाने की कोशिश भी कर रहे हैं.
'नहीं मिला कोई सरकारी लाभ'
डॉ. पवन कुमार भास्कर ने बताया कि इस इलाके में किसी भी प्रवासी को कोई सरकारी लाभ नहीं मिला है. इनके मदद के लिए कोई अधिकारी और जनप्रतिनिधि में आगे नहीं आए हैं. इसलिए ऐसे क्षेत्र में प्रवासी मजदूरों की मदद करने की जरूरत है.