ETV Bharat / state

पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करने मधुबनी पहुंची पुष्पम प्रिया चौधरी, बोलीं- बदल देंगे बिहार

author img

By

Published : Oct 31, 2020, 10:57 PM IST

प्लूरल्स पार्टी प्रमुख पुष्पम प्रिया चौधरी ने रहिका विद्यापति चौक पर विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने जमकर सरकार पर हमला बोला.

Pushpam
Pushpam

मधुबनी: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं का आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. वहीं मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार प्लूरल्स पार्टी के नेता पुष्पम प्रिया ने रहिका विद्यापति चौक पर विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया. इस मौके उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए बिहार सरकार पर निशाना साधा.

मिथिला की गरिमा को बढाएंगे आगे
"बिना मिथिला की ताकत के बिहार में सरकार नहीं बन सकती. विद्मापति की ऐतिहासिक जन्म स्थली से उम्मीदवार बनकर मिथिलांचल के नेतृत्व की शुरुआत किया है. बिस्फी जैसे धरोहर में सूबे के नेताओं ने विकास की छाया नहीं पड़ने दी है. बिस्फी विधानसभा क्षेत्र को विकास के नई दिशा देकर मिथिला की गरिमा को आगे बढाएंगे."- पुष्पम प्रिया चौधरी, अध्यक्ष, प्लूरल्स पार्टी

पार्टी कार्यालय के उद्घाटन के दौरान पुष्पम प्रिया का भाषण

रोजगार और शिक्षा पर नई मॉडल
अपने संबोधन के दौरान पुष्पम प्रिया चौधरी ने कहा कि युवाओं के रोजगार और आधुनिक तकनीकी शिक्षा के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे. युवा पीढ़ी को नए मॉडल पर रोजगार देकर तरासने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में हमारी पार्टी पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ रही है. उन्होंने भरोसा जताते हुए कहा कि लोगों के आकांक्षा के अनुरूप बिहार को विकास के नए क्षितिज पर ले जाने के नया प्लान तैयार कर चुकी हूं. इसे मूर्त रूप देने के लिए हमारे कार्यकर्ता तैयार हैं.

मधुबनी
पार्टी कार्यालय का उद्घाटन

मैथिली भाषा आंदोलन का केन्द्र हैं बिस्फी
बता दें कि बिहार के भावी मुख्यमंत्री पद के दावेदार के रूप में रातों-रात सुर्खियों में आई पुष्पम प्रिया चौधरी ने बांकीपुर विधानसभा सीट के लिए अपना नॉमिनेशन दाखिल कर चुनावी मैदान में उतर गई हैं. वो कहती हैं कि उनकी पहली प्राथमिकता क्षेत्र का विकास करना है और वो इसी एजेंडे पर चुनाव लड़ रही हैं. वहीं, उनके पिता और पूर्व विधान परिषद सदस्य प्रो. विनोद कुमार चौधरी ने कहा कि बिस्फी को पर्यटक स्थल के रूप विकसित करने का काम किया था. मिथिला और मैथिली भाषा आंदोलन के केन्द्र के रूप में चर्चित रहिका के लोगों के सहयोग से बिस्फी विधानसभा क्षेत्र के चुनाव जीतकर सूबे के नेतृत्व का बल मिलेगा.

मधुबनी: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं का आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. वहीं मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार प्लूरल्स पार्टी के नेता पुष्पम प्रिया ने रहिका विद्यापति चौक पर विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया. इस मौके उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए बिहार सरकार पर निशाना साधा.

मिथिला की गरिमा को बढाएंगे आगे
"बिना मिथिला की ताकत के बिहार में सरकार नहीं बन सकती. विद्मापति की ऐतिहासिक जन्म स्थली से उम्मीदवार बनकर मिथिलांचल के नेतृत्व की शुरुआत किया है. बिस्फी जैसे धरोहर में सूबे के नेताओं ने विकास की छाया नहीं पड़ने दी है. बिस्फी विधानसभा क्षेत्र को विकास के नई दिशा देकर मिथिला की गरिमा को आगे बढाएंगे."- पुष्पम प्रिया चौधरी, अध्यक्ष, प्लूरल्स पार्टी

पार्टी कार्यालय के उद्घाटन के दौरान पुष्पम प्रिया का भाषण

रोजगार और शिक्षा पर नई मॉडल
अपने संबोधन के दौरान पुष्पम प्रिया चौधरी ने कहा कि युवाओं के रोजगार और आधुनिक तकनीकी शिक्षा के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे. युवा पीढ़ी को नए मॉडल पर रोजगार देकर तरासने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में हमारी पार्टी पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ रही है. उन्होंने भरोसा जताते हुए कहा कि लोगों के आकांक्षा के अनुरूप बिहार को विकास के नए क्षितिज पर ले जाने के नया प्लान तैयार कर चुकी हूं. इसे मूर्त रूप देने के लिए हमारे कार्यकर्ता तैयार हैं.

मधुबनी
पार्टी कार्यालय का उद्घाटन

मैथिली भाषा आंदोलन का केन्द्र हैं बिस्फी
बता दें कि बिहार के भावी मुख्यमंत्री पद के दावेदार के रूप में रातों-रात सुर्खियों में आई पुष्पम प्रिया चौधरी ने बांकीपुर विधानसभा सीट के लिए अपना नॉमिनेशन दाखिल कर चुनावी मैदान में उतर गई हैं. वो कहती हैं कि उनकी पहली प्राथमिकता क्षेत्र का विकास करना है और वो इसी एजेंडे पर चुनाव लड़ रही हैं. वहीं, उनके पिता और पूर्व विधान परिषद सदस्य प्रो. विनोद कुमार चौधरी ने कहा कि बिस्फी को पर्यटक स्थल के रूप विकसित करने का काम किया था. मिथिला और मैथिली भाषा आंदोलन के केन्द्र के रूप में चर्चित रहिका के लोगों के सहयोग से बिस्फी विधानसभा क्षेत्र के चुनाव जीतकर सूबे के नेतृत्व का बल मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.