मधुबनीः जिले में नागरिकता संशोधन कानून, एनआरसी और एनपीआर को लेकर धरना प्रदर्शन जारी है. अल्पसंख्यक समुदाय के सैकड़ों लोग पिछले 32 दिनों से अनिश्चितकालीन प्रदर्शन कर रहे हैं. यह 7 जनवरी से जारी है. इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जा रही है.
जारी रहेगा आंदोलन
धरना प्रदर्शन कमेटी के अध्यक्ष परवेज हसन दानिश ने बताया कि जब तक केंद्र सरकार सीएए वापस नही लेगी तब तक हमलोगों का यह आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार देश में हिंदू मुस्लिम समुदाय के बीच उन्माद फैलाना चाहती है.
विभिन्न राजनीतिक पार्टियों का मिल रहा समर्थन
बता दें कि प्रदर्शनकारियों को विभिन्न राजनीतिक पार्टियों का समर्थन मिल रहा है. पूर्व जिला पार्षद सईदा बानो, विधायक समीर कुमार महासेठ, माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, कांग्रेस विधायक भावना झा, जाप प्रमुख पप्पू यादव समर्थन कर रहे हैं.