मधुबनीः कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में सतर्कता बरती जा रही है. जेल प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क हो गया है. जिले के जेलों में कैदियों को परिजनों से मिलने पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी गई है. जेल आईजी के आदेश पर कैदियों को जागरूक किया जा रहा है.
उपकारा झंझारपुर में 193 कैदी
बता दें कि उपकारा झंझारपुर में 193 कैदी बंद हैं. जेलर अमर सत्यम ने बताया कि नए बंदियों के लिए विशेष सावधानी बरती जा रही है. उन्होंने बताया कि नए बंदी की विशेष चिकित्सीय जांच के बाद आईसोलेशन वार्ड में रखा जा रहा है. जांच के बाद नए बंदी को पुराने बंदियों के साथ सामान वार्ड में रखा जा रहा है.
साफ सफाई पर विशेष ध्यान
जेलर अमर सत्यम ने बताया कि कैदियों के खानपान और हाइजीन पॉइंट ऑफ व्यू से भी सभी प्रकार की सतर्कता बरती जा रही है. साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नए कैदियों को गेट पर हाथ साफ कर अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा है. इसके साथ ही जेल डॉक्टर को भी मास्क पहनने और साफ सफाई रखने का निर्देश दिया गया है.