मधुबनी(बासोपट्टी): जिले के डायट टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के प्राचार्य का चार जगहों पर पोस्टेड होने का मामला सामने आया हैं. नवीन कुमार ठाकुर हरलाखी, बासोपट्टी में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और जिला में शिक्षा विभाग में डीपीओ के भी चार्ज में हैं. साथ ही डायट टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में प्राचार्य के पद पर भी कार्यरत हैं.
अपनी चार नौकरियों में व्यस्तता के कारण नवीन कुमार आम जन को समय नहीं दे पातें हैं. इससे आम जनता को सरकारी कार्यों के लिये लंबा इंतजार करना पड़ता है. इतना ही नहीं डायट टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को भी बहुत परेशानी होती है. छात्रों के अनुसार जब कॉलेज के प्राचार्य ही कॉलेज छोड़कर फरार चल रहे हो तो दूसरों का क्या हाल होगा.
चार जगह पोस्टेड हैं प्राचार्य
छात्रों ने बताया कि प्राचार्य कई दिनों से कॉलेज से फरार हैं. उन्होने बताया कि इस कॉलेज में नामांकन करा कर सभी छात्र फंस गए हैं. इस बाबत कॉलेज के प्रधान सहायक संतोष झा ने बताया कि प्राचार्य चार जगह पोस्टेड हैं. इसीलिये यहां कभी-कभी आते हैं.