मधुबनी: बरसात के बाद जिले में सब्जियों के दाम में काफी उछाल आया है. जिस वजह से लोगों की जेब पर सीधा असर पड़ रहा है. मध्यम वर्ग के लोगों को सब्जी खरीदने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. व्यवसायियों का कहना है कि बाढ़ के बाद सब्जियों की आवक काफी कम हो गई है. जो आ रही हैं वे लेटलतीफ पहुंच रही हैं. जिस वजह से दाम में इजाफा हुआ है.
ये भी पढ़ें- NRC को लेकर विपक्ष की अमित शाह को सलाह- कुछ बोलने से पहले साथी दलों से कर लें बात
दो माह के अंदर दोगुना हुए दाम
इस बाबत स्थानीय सब्जी व्यवसायी बताते है कि आवक कम होने से सब्जियों के दामों में इजाफा हो रहा है. इस वजह से ग्राहक बाजार में कम आ रहे हैं. लोग किलो की जगह पाव से ही काम चला रहे हैं. दाम बढ़ने के कारण केवल उपभोक्ता ही नहीं बल्कि हम लोग भी परेशान है. वहीं सब्जी खरीदने बाजार में आए दिवाकर कुमार का कहना है कि दो माह के अंदर सब्जियों के दाम दोगुना से ज्यादा बढ़ गए है. जिससे आम लोगों का बजट पूरी तरह से बिगड़ गया है.
इन भाव में मिल रही है सब्जियां
- प्याज - 70- 80 रुपये किलो
- आलू- 70- 80 रुपये प्रति 5 किलो
- गोभी- 60 रुपये प्रति किलो
- परवल- 80 रुपये किलो
- टमाटर- 80 रुपये किलो
- शिमला मिर्च - 160 रुपये किलो
- अदरख- 160 रुपये किलो
- हरी मिर्च - 100 रुपये किलो
- तोरई- 60 रुपये किलो
- भिंडी- 80 रुपये किलो