मधुबनी: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन से कांग्रेस पार्टी में शोक की लहर है. जिले में जगह-जगह श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया जा रहा है. जिला कांग्रेस कमेटी मधुबनी द्वारा मगंलवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी.
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सह विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि देश के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न स्वर्गीय प्रणब मुखर्जी का देहांत से देश को अपूरणीय क्षति हुई है. देश ने एक सच्चा सपूत और एक राष्ट्रभक्त नेता खोया है. उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण पदों को सुशोभित किया. देश के वाणिज्य मंत्री, विदेश मंत्री, वित्त मंत्री और रक्षा मंत्री के रूप में देश को सशक्त बनाने में उन्होंने महत्वपूर्ण योगदान दिया. देश के राष्ट्रपति के रूप में वो काफी लोकप्रिय रहे.
कार्यकर्ताओं ने किया 2 मिनट का मौन धारण
प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता के रूप में उन्होंने पार्टी की मजबूती के लिए सदैव प्रयास करते रहे. श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख रुप से जिला अध्यक्ष प्रो शीत लांबर झा , ज्योति रमन झा , ऋषि देव सिंह अधिवक्ता , संजय मिश्रा, महादेव मिश्र, राशिद फाकरी, मुनेश्वर यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे. अंत में 2 मिनट का मौन धारण किया कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई.