मधुबनी: अंधराठाढ़ी पुलिस ने राजकुमार महतो के घर पर छापा मार कर भारी मात्रा में एक ब्रांडेड कंपनी के फर्जी उत्पाद और नकली रैपर आदि बरामद किये. मौके से पुलिस ने आरोपी राजकुमार महतो को गिरफ्तार भी कर लिया है. पुलिस को शिकायत मिली थी कि डाबर उत्पाद के नकली सामान बाजारों में बेचे जा रहे हैं. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई.
नकली उत्पाद बरामद
अंधराठाढ़ी थानाध्यक्ष अमृत लाल वर्मन ने बताया कि कम्पनी के प्रमुख जांचकर्ता रंजीत कुमार सिंह ने आवेदन देकर बाजार में नकली उत्पाद बिकने की सूचना दी. और मामले के उद्भेदन में पुलिस की मदद मांगी थी. जिसके बाद ये कार्रवाई की गई.
पुलिस कर रही जांच
पुलिस ने प्रखण्ड मुख्यालय बाजार के राजकुमार महतो के घर पर छापा मार कर स्वंतंत्र गवाह रामप्रसाद महतो और बाबूबरही थाना के विक्रमशेर गांव के मनोज शर्मा की उपस्थिति में राजकुमार महतो के घर से भारी मात्रा में नकली उत्पाद, रैपर, बोतल आदि बरामद किया.