मधुबनी: जिले के रहिका थाना के लकसायर गांव में स्थित एक कन्स्ट्रक्शन कंपनी के परिसर में छापेमारी कर पुलिस ने एक वाहन के साथ शराब की बड़ी खेप की बरामदगी की है. छापेमारी में एक मुंशी को गिरफ्तार किया गया है. जिसकी पहचान छोटे लाल मंडल के रूप में हुई है. गिरफ्तार मुंशी ने पुलिस को बताया कि रहिका निवासी खुर्शीद उर्फ चुन्नू के द्वारा विदेशी शराब लाई गई थी.
पुलिस ने बताया कि करीब चार हजार लीटर विदेशी शराब का जखीरा बरामद हुआ है. कारोबारी पुलिस से बचने के लिए शराब को धान की भूसी के बोरे में बंद कर ढक दिया था. उन्होंने बताया कि जानकारी के अनुसार छापेमारी की गई थी. जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.