मधुबनी: बिहार में शराब बंदी के बावजूद भी तस्करों के हौसले बुलंद है. बिहार से आए दिन शरीब तस्करी का मामला सामने आ रहा है. जिले में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कॉलेज मैदान से एक ट्रक से 179 कार्टन विदेशी शराब (लगभग 800 लीटर) जब्त किया है. इसके साथ ही कार, देसी कट्टा और एक जिन्दा कारतूस बरामद किया है.
तस्कर भागने में सफर
पुलिस की छापेमारी के बाद तस्कर कार लेकर भागने लगे. हालांकि अंधेरा का फायदा उठाकर कार में सवार लोग भागने में सफल रहें. ट्रक में 175 कार्टन शराब के साथ लोडेड देसी कट्टा भी बरामद हुआ है.
चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
इस मामले में पुरवारी टोल निवासी शैलेन्द्र यादव, किसनीपट्टी निवासी रामभरोस यादव, जयप्रकाश यादव, प्रवीण कुमार के अलावा ट्रक चालक और मालिक, कार मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. अब देखना यह है कि पुलिस इन शराब कारोबारियों की कब तक गिरफ्तारी करती है. इस मामले को लेकर फुलपरास थानाध्यक्ष ने कहा कि-
गुप्त सूचना के आधार पर सशत्र पुलिस बल के साथ छापेमारी की गई. इस छापेमारी के दौरान देसी शराब के साथ ट्रक बरामदगी की गई है. -कुमार कीर्ति, इंस्पेक्टर