मधुबनीः जिले के खजौली थाना क्षेत्र के सुक्खी साइफन के पास से पुलिस ने अपराध की योजना बनाते हुए 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर 3 अन्य लोग भागने में सफल रहे. गिरफ्तार किये गये अपराधियों के पास से पुलिस ने देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया है.
गुप्त सूचना पर छापेमारी
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को अपराधियों के छुपे होने की गुप्त सूचना मिली थी. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक मधुबनी द्वारा कामनी बाला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर तत्काल घटनास्थल पर जाने का निर्देश दिया. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पहुंची टीम सुक्खी साइफन के पास पहुंची तो वहां खड़े अपराधी भागने लगे. पुलिस ने भागते हुए अपराधियों का पीछाकर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर तीन लोग भागने में सफल रहे.
ये भी पढ़ें- अवैध हथियार के साथ 6 कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
"गुप्त सूचना पर छापेमारी कर 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक देसी कट्टा, 10 जिंदा कारतूस 315 बोर का, चार जिंदा कारतूस 9 एमएम का, और दो मोबाइल बरामद किया गया है. जबकि तीन लोग भागने में सफल रहे. फिलहाल उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है." - डॉ. सत्य प्रकाश, पुलिस अधीक्षक