मधुबनीः बिहार के मधुबनी में पुलिस ने शराब तस्कर (Liquor Smuggler Arrested In Madhubani) सहित शराब पीने वाले 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. मामला लखनौर आरएस ओपी थाना क्षेत्र का है. बता दें कि लखनौर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के तमुरिया से दो शराब तस्कर मुन्ना मुखिया एवं दुखनी देवी को 5 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया. वहीं लखनौर गांव के इमामबाड़ा चौक से शराब तस्कर सत्यनारायण महतो को 7 लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया. साथ ही गांव में शराब पीकर हो हंगामा के करते हुए पुलिस ने दो पियक्कड़ विनोद सदाय एवं राजेन्द्र सदाय की भी गिरफ्तार किया हैं.
यह भी पढ़ेंः औरंगाबाद: शराब तस्कर को भगा देने के आरोप में 2 कॉन्स्टेबल गिरफ्तार, एसपी ने किया निलंबित
न्यायिक हिरासत में भेजाः वहीं दूसरी तरफ आरएस ओपी थाना क्षेत्र के कैथीनियां मट्टीयरवा बसविट्टी में शराब बेचते हुए शराब तस्कर दु:खी चौपाल को 10 लीटर चुलाई शराब के साथ पुलिस ने गिरफ्तारी किया है. बसविट्टी में शराब पी रहे तीन शराबी दशरथ मुखिया, शिव कामत, सोनु कामत को पुलिस ने गिरफ्तार कर मद्द निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.