मधुबनी: जिले में युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने शव रख एनएच 57 को जाम कर दिया. युवक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं, मौके पर पहुंची डीएसपी ने बताया कि युवक का एक्सीडेंट बनारस में हुआ था, जो भी आरोप हैं उन पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
आरोप है कि प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक की हत्या की गई है. मामला तीन साल पुराना है. प्रेम प्रसंग के चलते युवक को लड़की के पिता ने पहले तो अरेस्ट करवा दिया. इसके बाद जमानत पर रिहा हुए युवक को यूपी के बनारस में ले जाकर मरवा दिया. वहीं, युवक की हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच-57 जाम कर दिया.
परिजनों के मुताबिक
पूरी वारदात जिले के फुलपरास थाना क्षेत्र की है. आरोप है कि जयराम की हत्या बनारस में कर दी गई. इसके बाद बनारस पुलिस ने फोन पर परिजनों को युवक की मौत की जानकारी दी. शिनाख्त और पोस्टमार्टम के बाद शव को गांव लाया गया. वहीं, शव के आते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को खोपा चौक के पास रख एनएच-57 जाम कर दिया.
6 घंटे बाद पहुंची पुलिस
आक्रोशित लोगों ने हाईवे जाम कर कार्रवाई की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया. इस दौरान हाईवे दोनों ओर से बाधित हो गया. वाहनों की लंबी कतार के बीच पुलिस को पहुंचने में 6 घंटे से भी ज्यादा का समय लग गया. मौके पर पहुंची फुलपरास डीएसपी सुनीता कुमारी ने लोगों को आवश्यक कार्रवाई करने की बात करते हुए हाईवे को जाम मुक्त करवाया.