ETV Bharat / state

मधुबनी: जलजमाव की समस्या से परेशान लोगों ने की नारेबाजी, सड़क को किया जाम

इस जमाव से लोग एक महीने से भी ज्यादा दिनों से परेशान हैं. आने-जाने में बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बच्चे आए दिन स्कूल से आते वक्त पानी में गिर जाते हैं. फिर भी जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे.

author img

By

Published : Jul 25, 2019, 11:58 PM IST

लोगों ने किया सड़क जाम

मधुबनी: शहर में जलजमाव की समस्या लोगों को परेशान कर रही है. पानी घरों तक घुस रहा है. इस जलजमाव के कारण लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का समना करना पड़ रहा है. पानी कई दिनों से जमा है इस कारण उसमें बदबू आने लगी है. इससे बीमारियों का खतरा बढ़ गया है.इस समस्या से नाराज लोगों ने सड़क जाम किया और नगर परिषद के खिलाफ नारेबाजी की.

लोगों ने किया सड़क जाम

लोगों ने किया सड़क जाम
दरअसल शंकर चौक के समीप वार्ड नबंर 6 कि गलियों में कई दिनों से जलजमाव है. इसलिए गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम करने के बाद सभी ने जमकर नगर परिषद के अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी की. जाम के दौरान दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई. बताया जा रहा है कि इस जमाव से लोग एक महीने से भी ज्यादा दिनों से परेशान है. आने-जाने में बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बच्चे आए दिन स्कूल से आते वक्त पानी में गिर जाते हैं.

प्रशासन का सुस्त रवैया
समस्या इतनी गंभीर है कि पानी पूरी तरह से सड़ चुका है. इस कारण इसमें से बदबू आने लगी है. लोगों का कहना है कि बार-बार नगर परिषद को सूचित करने का बाद भी कोई समाधान नहीं निकाला गया. प्रशासन कुछ करने को तैयार ही नहीं है. इस पानी से महामारी फैलने की आशंका है. लोगों ने कहा कि जल्द ही अगर इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो यह आंदोलन ऐसे ही जारी रहेगा.

मधुबनी: शहर में जलजमाव की समस्या लोगों को परेशान कर रही है. पानी घरों तक घुस रहा है. इस जलजमाव के कारण लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का समना करना पड़ रहा है. पानी कई दिनों से जमा है इस कारण उसमें बदबू आने लगी है. इससे बीमारियों का खतरा बढ़ गया है.इस समस्या से नाराज लोगों ने सड़क जाम किया और नगर परिषद के खिलाफ नारेबाजी की.

लोगों ने किया सड़क जाम

लोगों ने किया सड़क जाम
दरअसल शंकर चौक के समीप वार्ड नबंर 6 कि गलियों में कई दिनों से जलजमाव है. इसलिए गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम करने के बाद सभी ने जमकर नगर परिषद के अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी की. जाम के दौरान दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई. बताया जा रहा है कि इस जमाव से लोग एक महीने से भी ज्यादा दिनों से परेशान है. आने-जाने में बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बच्चे आए दिन स्कूल से आते वक्त पानी में गिर जाते हैं.

प्रशासन का सुस्त रवैया
समस्या इतनी गंभीर है कि पानी पूरी तरह से सड़ चुका है. इस कारण इसमें से बदबू आने लगी है. लोगों का कहना है कि बार-बार नगर परिषद को सूचित करने का बाद भी कोई समाधान नहीं निकाला गया. प्रशासन कुछ करने को तैयार ही नहीं है. इस पानी से महामारी फैलने की आशंका है. लोगों ने कहा कि जल्द ही अगर इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो यह आंदोलन ऐसे ही जारी रहेगा.

Intro:Body:
मधुबनी
नगर परिषद के शंकर चौक के समीप वार्ड 6 के निवासियों का गुस्सा गुरुवार को फूट पड़ा। वे लोग जलजमाव की समस्या को लेकर सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम करने के बाद सभी ने जमकर नगर परिषद के अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी की और नगर परिषद चेयरमैन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। जाम के दौरान दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। उमेश महतो ने बताया कि वार्ड 6 के लोग जलजमाव से करीब एक महीने से त्रस्त हैं लोगों को खूब फजीहत होती है। शंकर चौक के पास नवनिर्मित गरीब नाथ महादेव मंदिर के बगल से सड़क निकली है , जो आगे चलकर बाबू साहब चौक की ओर जाने वाली मुख्य सड़क में मिल जाती है। इस सड़क पर करीब 1 महीने से घुटना भर पानी लगा हुआ है । पानी के सड़ जाने के कारण इस से दुर्गंध निकल रही है दुर्गंध के कारण पानी से महामारी फैलने की आशंका घर कर गई है। इस सड़क के किनारे महादलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा व अन्य लोगों का आवास भी है पर नगर परिषद प्रशासन पानी निकासी के लिए संजीदा नहीं है । कई बार उन्हें शिकायत भी की गई पर वह इस दिशा में कोई पहल नहीं कर रहे हैं। बच्चे स्कूल पैदल ही आते हैं । कई बार बच्चे का नाली में फंस जाने के कारण वह गिर जाते हैं और उनका बस्ता भी भीग जाता है। इसी सड़क के किनारे वार्ड आयुक्त का भी घर है फिर भी समस्या जस की तस बनी हुई है । उन लोगों ने कहा कि यथाशीघ्र कर जल निकासी की समस्या का निदान नहीं किया गया तो यह आंदोलन और तेज और तीव्र होगा।
बात स्थानीय लोग
अरविंद कुमार, मधुबनीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.