मधुबनी: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वजह से जिले में लॉक डाउन है. इसे लेकर जिला प्रशासन काफी सजग है. कई तरीकों से लोगों को इसके लिये जागरूक किया जा रहा है. कई जगह पुलिस ने बैरीकेडिंग लगा रखा है. जहां पूरी तरह जांच के बाद ही आवश्यक काम में लगे लोगों को जाने दिया जा रहा है. इस बात को लेकर जयनगर में एक अनूठी बात देखने को मिली. जहां स्थानीय लोगों ने पुलिस कर्मियों को पुष्पमाला और अंगवस्त्र देकर प्रोत्साहित किया.
सेनेटाइज कर पहनाया माला
कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए ड्यूटी मे लगे कर्तव्यनिष्ठ पुलिसकर्मियों का स्थानीय लोगों ने सेनेटाइज कर माला पहनाकर हौसला बुलंद किया. साथ ही तालियों से उनका स्वागत किया.
![madhubani](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6872907_893_6872907_1587395707297.png)
दिन-रात ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी
इससे पुलिसकर्मियों में काफी उत्साहवर्धन हुआ और वो लोग इस पहल से काफी हर्षित दिखाई दिए. जयनगर प्रखंड प्रमुख सचिन सिंह ने बताया कि इस महामारी में पुलिस जवान दिन-रात सड़क पर ड्यूटी पर लगे हुए हैं. इसलिए उन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया गया है.