मधुबनी: जिले में जेडीयू नेता सहित विधायक गुलजार देवी के पति देवनाथ यादव सीएम नीतीश कुमार का खुलकर विरोध करना शुरू कर दिया है. इससे पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विधायक पति पर कई आरोप लगाए. वहीं, उन्हें पार्टी से बर्खास्त करने की बात कही.
बता दें कि जिले के फुलपरास विधानसभा सीट से जेडीयू विधायक गुलजार देवी हैं. उन्हें सीएम नीतीश कुमार ने दो बार टिकट दिया था. दोनों बार गुलजार देवी भारी मतों से जीती थी. लेकिन इस बार फुलपरास विधानसभा सीट जेडीयू के खाते में नहीं होने से विधायक पति ने सीएम नीतीश का पुरजोर विरोध करना शुरू कर दिया है. देवनाथ यादव ने सीएम नीतीश कुमार के कार्यकाल पर प्रश्नचिन्ह उठाया है
'पार्टी में रहकर विरोध करना शोभा नहीं देता'
जेडीयू नेता राधेश्याम यादव ने देवनाथ यादव के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि उनका पार्टी में रहकर विरोध करना शोभा नहीं देता है. उन्हें पार्टी से इस्तीफा देकर बोलना चाहिए. पार्टी में रहकर विरोध करना कहीं से भी उचित नहीं है.