मधुबनी: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान को लेकर सभी राजनीतिक दल चुनावी प्रचार प्रसार में जोर-शोर जुटी हुई हैं. इसी कड़ी में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव हरलाखी विधानसभा क्षेत्र स्थित हाई स्कूल मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने कई मुद्दों को लेकर सरकार पर निशाना साधा और जनता से कई वायदे किए. इस जनसभा के दौरान उन्होंने जाप प्रत्याशी को जिताने की अपील की.
एक बार हमें मौका दीजिए, तीन साल में बिहार को एशिया का नबंर वन बनाएंगे. कोरोना महामारी और बाढ़ के समय में हमने आम लोगों की काफी मदद की थी, इसलिए मेहनत की कमाई मुझे मिलनी चाहिए. गरीबों को हरसंभव मदद करूंगा. गरीबों को हर महीने 28 तारीख को अनाज उपलब्ध करवा दूंगा ताकि उन्हें किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी.
जेडीयू और सीपीआई के बीच सीधा मुकाबला
बता दें कि हरलाखी विधानसभा सीट से जाप के उम्मीदवार संतोष झा हैं. इस सीट पर सीधा मुकाबला जेडीयू और सीपीआई के बीच है. जेडीयू ने सुधांशु शेखर को उम्मीदवार बनाया है तो सीपीआई की ओर से रामनरेश पांडेय चुनावी मैदान में हैं.