मधुबनी: बिहार में हर रोज कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. मधुबनी में भी लगभग सभी इलाको में लोग इस महामारी के शिकार हो रहे हैं. जिले के कलुआही प्रखंड के पुरसोलिया पंचायत में एक बार फिर से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ गई है. इसको लेकर ग्रामीण सतर्क हो गए हैं.
जिले के पुरसोलिया पंचायत में फिर से कोरोना के मरीज मिलने के बाद लोगों में दहशत का माहौल हो गया है. लोगों ने अपने घरों के रास्ते की घेराबंदी करनी शुरू कर दी है. पंचायत के मुखिया ने भी बांस बल्ला लगाकर गांव के अंदर आने वाले रास्तों को बंद कर दिया है. यहां कई लोग पहले भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.
कोरोना को लेकर ग्रामीण सतर्क
पुरसोलिया पंचायत में फिर एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला है, जिससे पंचायत में नये लोगों को आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. वहीं, अब पूरे जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 374 हो गई है.