मधुबनीः इन दिनों जिले में प्याज काफी महंगी हो गई है. जिस कारण लोगों की थाली से ये दूर होती जा रही है. लोग प्याज के दाम सुनकर ही परेशान हो जा रहे हैं और खरीद नहीं पा रहे.
बारिश और बाढ़ के कारण बर्बाद हुई फसल
दरअसल प्याज की फसल बारिश और बाढ़ के कारण बर्बाद हो गई है, जिस कारण प्याज के दाम में काफी उछाल आ गया है. जिले में प्याज 70 से 80 रुपये किलो बिक रही है. जिसको खरीदने में लोग असमर्थ हैं. राजस्थान, मध्य प्रदेश और नासिक जहां प्याज होती है, वहां भी बारिश ने तबाही मचाई थी. जिससे प्याज की काफी फसल बर्बाद हो गई.
ये भी पढ़ेंः सोनपुर मेले में चल रहा अंधविश्वास का खेल, भोले-भाले लोगों को फंसा रहें तांत्रिक और ओझा
नहीं खरीद पा रहे लोग प्याज
मधुबनी के थोक व्यापारी जितेंद्र शाह ने बताया कि प्याज काफी महंगी हो गई है. हफ्ता 10 दिन में और महंगी होने के आसार हैं, क्योंकि बारिश के कारण प्याज की फसल नष्ट हो गई थी. व्यापारी जितेंद्र शाह बताते हैं कि हमलोग 6000 से 7000 रुपये क्विंटल खरीद रहे हैं. दाम बढ़ने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन सरकार इस प्याज के दाम को कंट्रोल करने में नाकाम साबित हो रही है. अब देखना है कि प्याज कब सस्ती हो पाती है.