मधुबनी: पंचायत चुनाव ( Panchayat Election ) के मद्देनजर मधुबनी पुलिस असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रख रही है. इसके तहत लगातार सड़कों पर चेकिंग अभियान चलाकर बदमाशों पर कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बाइक की डिग्गी से चेकिंग के दौरान पुलिस ने कार्बाइन और खाली मैगजीन बरामद (Carbine and Magazine Recovered) की है. इसके साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार (One Person Arrested) किया है.
ये भी पढ़ें- देख लीजिए सीएम नीतीश जी आपकी पुलिस का कारनामा, महिलाओं के कमरे में घुसी, साथ में नहीं थी कोई लेडी पुलिस
जानकारी के मुताबिक मधेपुर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक बदमाश बाइक की डिग्गी में हथियार लेकर जा रहा है. सूचना के आधार पर मधेपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में अवस्थित कृषि कार्यालय के निकट खड़ी एक बाइक की तलाशी ली. तलाशी के दौरान बाइक की डिग्गी से कार्बाइन और खाली मैगजीन मिली. इसके बाद पुलिस ने बाइक स्वामी को गिरफ्तार कर लिया.
इस संबंध में झंझारपुर डीएसपी आशीष आनंद ने बताया कि यह कार्रवाई मधेपुर थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने पुलिस बलों के सहयोग से किया है. थानाध्यक्ष के द्वारा किए गए इस कार्य की उन्होंने काफी प्रशंसा की है. हथियार बरामदगी के साथ ही मौके से भेजा थाना क्षेत्र के मेहशा गांव निवासी बाइक स्वामी 40 वर्षीय सत्य नारायण यादव को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस इस मामले को लेकर अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है. गिरफ्तार व्यक्ति का लोकल स्तर पर कोई अपराधिक इतिहास नहीं है, लेकिन पुलिस अन्य जिलों के पुलिस से इसके बारे में विस्तृत जानकारी संग्रहित कर रही है.
ये भी पढ़ें- दारू के नाम पर दुल्हन के रूम में घुस रही मर्दाना पुलिस? CM नीतीश बोले- पुलिस-प्रशासन कर रहा अपना काम
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप