मधुबनी: जिले के नगर भवन में बेटी बटाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को लेकर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम शीर्षत कपिल अशोक, एसपी डॉ सत्यप्रकाश ,सदर एसडीओ सुनील कुमार ,सदर एएसपी कामनी वाला , भारत सरकार के सीनियर कंसलटेंट तूलिका झा और डीपीओ रश्मि वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. वहीं, इस सभा में अतिथियों का सम्मान पौधा देखकर किया गया.
पुरस्कार का किया गया वितरण
सेमिनार में बच्चों के द्वारा रंगोली, लोक गीत, झिझिया मेहंदी प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. साथ ही जिलाधिकारी की ओर से 1 साल के अंदर जन्म लेने वाले बच्चियों के माता-पिता को प्रमाण पत्र झूला और फलदार वृक्ष उपहार स्वरूप प्रदान किया गया. वहीं, विभिन्न प्रतियोगिताओं में चयनित प्रतिभागी के बीच भी पुरस्कार का वितरण किया गया.
'बेटी और बेटा में कोई अंतर नहीं'
इस मौके पर एसपी डॉ सत्यप्रकाश ने कहा कि बेटी और बेटा में लोगों को कोई अंतर नहीं समझना चाहिए. उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को आज क्यों आवश्यकता पड़ गई. यह समझने की बात है. साथ ही समाज के लोगों में जागरुक हो कर बेटी को आगे बढ़ाना होगा.
'आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास'
जिलाधिकारी ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. उन्होंने कहा कि बेटियां बेटों से किसी क्षेत्र में कम नहीं है इस योजना से बेटी को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने इस कार्यक्रम को आंगनवाड़ी से लेकर जिला तक सफल करने के लिए लोगों से आग्रह किया.