मधुबनीः बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार के कोरोना महामारी को दूर करने की कामना को लेकर लोगों ने बाबू बरही प्रखंड स्थित कमला नदी के पिपराघाट पर संध्या आरती का आयोजन किया गया. इस दौरान पुरुषों एवं महिलाओं ने बड़ी संख्या में कमला मैया की आरती में हिस्सा लिया. कोरोना महामारी को भगाने को लेकर लोग आरती कर रहे थे, हालांकि कोई भी इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए नही दिखा.
इसे भी पढ़ेंः मधुबनी: सकरी बाजार का उप स्वास्थ्य केंद्र पीएचसी नहीं भूत बंगला है साहब
कोरोना गाइडलाइन का पालन करते नहीं दिखें लोग
बुधवार को बुद्ध पूर्णिमा पर आयोजित संध्या आरती का यह नजारा देखने लायक रहा. भक्तों में उमंग एवं कमला मैया के प्रति आस्था देखने को मिली. लोगों ने कमला मैया से प्रार्थना की कि मैया अब उनको, उनके परिवार, समाज, जिला, राज्य और देश को कोरोना से मुक्ति दिलाएं.
लेकिन गौर करनेवाली बात ये थी कि इस दौरान लोग कोरोना महामारी को लेकर सजग नहीं दिखें. लोग कोरोना महामारी को लेकर सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए नही दिखे. घाट पर आरती के लिए पहुंचे लोगों ने ना तो मास्क लगा रखा था और ना ही सोशल डिस्टेसिंग को लेकर वे सजग दिखे.