मधुबनीः जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां 15 वर्षीय लड़की के साथ 4 लड़कों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. वहीं दुष्कर्म के बाद लड़की का फोटो भी वायरल कर दिया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार किया है.
4 लोगों ने दी दुष्कर्म की घटना को अंजाम
घटना 24 जून की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि शौच जाने के दौरान हैवान युवकों ने घटना अंजाम को दिया था. बुधवार को घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. ग्रामीणों ने सदर डीएसपी कामनी बाला से मुलाकात कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
दो आरोपी गिरफ्तार
डीएसपी कामनी बाला ने बताया कि दुष्कर्म की घटना सामने आई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.