मधुबनी: लोकसभा चुनाव का पांचवे चरण का मतदान जारी है. इस चरण के चुनाव में बिहार में पांचों लोकसभा सीटों पर 87 लाख 49 हजार 847 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. पांचवें चरण में कुल 82 उम्मीदवार मैदान में हैं.
एमएलसी ने किया मतदान
मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में एमएलसी सुमन कुमार महासेठ अपने परिवारों के साथ मतदान करने बूथ संख्या 62 पर पहुंचे. उनके साथ उनकी मां,पत्नी, भाभी उपस्थित थी. उन्होंने कतारबद्ध होकर अपना मतदान किया. वहीं, उन्होंने बताया कि यह चुनाव देश के विकास के लिए जरूरी है. इस लोकतंत्र के महापर्व में लोगो को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए.
सांसद पुत्र ही करेंगे विकास-एमएलसी
एमएलसी ने इस बार सांसद बने जाने पर कहा कि पद्मश्री पुरस्कार से नाबाजे गए सांसद पुत्र अशोक यादव ही इस बार चुनाव जीत कर सांसद बनेंगे और मधुबनी लोकसभा का विकास करेगें.
17 उम्मीदवार हैं मैदान में
वहीं, मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में 17 उम्मीदवारों के लिए मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. कुल 17 लाख 91 हजार 166 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे.वहीं मतदान के लिए कुल 1 हजार 837 मतदान केंद्र बनाये गये हैं.