मधुबनी: जिले में विश्वकर्मा पूजा के पूर्व संध्या को हो रही आर्केस्ट्रा प्रोग्राम बंद कराने गई पुलिस पर उपद्रवियों ने पथराव कर दिया. जिसके बाद वरिय पदाधिकारी के निर्देश पर हरलाखी थाना के साथ बासोपट्टी, खिरहर, साहरघाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने डीजे साउंड को जब्त कर लिया और स्टेज को तोड़ दिया. घटना हरलाखी थाना क्षेत्र के फुलहर गांव की है. वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 104 को जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
पुलिस ने करवाया प्रोग्राम बंद
अमरेश यादव ने बताया कि हमलोग विश्वकर्मा पूजा को लेकर प्रोग्राम करवा रहे थे. इसी दौरान गस्ती पर आई पुलिस के मना करने पर हमलोगों ने प्रोग्राम बंद कर दिया. बावजूद इसके कुछ ही देर बाद चार थाना की पुलिस आकर हमलोगों के साथ मारपीट और गाली गलौज करने लगी. इसी क्रम में प्रशासन के लोग डीजे साउंड व एक गैस सिलेंडर को जब्त कर थाना ले गए.
वहीं, उपद्रवियों ने मरीज को ले जा रहे गाड़ी का शीशा तोड़ दिया. प्रोग्राम देखने आए उपद्रवी इतने उग्र थे कि बेता परसा निवासी अजीत कुमार कुशवाहा जो स्कारपीयो गाड़ी से अपने पिता को ईलाज के लिए पटना ले जा रहे थे. उनकी गाड़ी पर पथराव कर दी जिससे गाड़ी का शीशा टूट गया.
प्रोग्राम करने आई लड़कियों ने की थी शिकायत
हरलाखी थानाध्यक्ष प्रेम लाल पासवान ने का कहा कि विश्वकर्मा पूजा से दो रोज पहले कमिटी ने आर्केस्ट्रा करवाया जा रहा था, जहां प्रोग्राम करने आई लड़कियों ने अश्लील डांस की शिकायत की, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस टीम प्रोग्राम बंद कराने पहुंची. जहां कमिटी समेत सैकड़ों लोगों ने पुलिस के साथ बर्बरता से पेश आया और पथराव करने लगी. पुलिस आगे की कारवाई कर रही है.