ETV Bharat / state

मधुबनी नरसंहार पर बोले मंत्री रामप्रीत पासवान,"मनुष्य का स्वभाव है कुछ न कुछ तो होगा, इसे कोई नहीं बंद कर सकता" - Massacre in benipatti

बिहार सरकार के पीएचइडी मंत्री रामप्रीत पासवान सोमवार को जिले के महमदपुर गांव पहुंचे. गांव में मीडिया से मुखातिब होते हुए बड़ी बात कह दी. उन्होंने इस आपसी रंजिश में 5 लोगों की हत्या के मामले में कानून-व्यवस्था पर उठाते सवाल पर कहा कि मनुष्य का स्वभाव है, कुछ न कुछ तो होगा. इसे कोई नहीं बंद कर सकता है.

मधुबनी नरसंहार
मधुबनी नरसंहार
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 5:28 PM IST

मधुबनी: नरसंहार के बाद दुख बांटने पहुंचे मंत्री रामप्रीत पासवान न्याय आश्रितों को दर्द दे गए. महमदपुर गांव पहुंचे रामप्रीत पासवान ने उन असहाय ग्रामीणों के सामने ऐसी बात कह दी कि न्याय की उम्मीद लगाए ग्रामीणों के चेहरे पर मायूसी छा गयी. जो सरकार खुद को सुशासन का तमगा देती हो, उसके मंत्री का यह कहना कि "ऐसी घटनाएं तो होती रहेंगी, इन्हें रोका नहीं जा सकता है". उस न्याय व्यवस्था से भरोसा उठा रही है, जिससे उम्मीद की जाती है कि गुनहगारों को सजा जरूर मिलेगी.

देखें वीडियो

"मनुष्य का स्वभाव है कुछ न कुछ तो होगा, इसे कोई नहीं बंद कर सकता है". - रामप्रीत पासवान, मंत्री, बिहार सरकार

अपनी सरकार में सुशासन का राज बताया
हालांकि, उन्होंने महमदपुर में मीडिया से मुखातिब होते हुए अपने और सरकार के कार्यकाल को सुशासन का राज बताते हुए उल्टे विपक्ष पर ही सवाल दाग दिया. मधुबनी नरसंहार पर विपक्ष के सवालों से घिरी सरकार को बचाते हुए मंत्री रामप्रीत पासवान ने कहा, "मेरे राज में अगर घटना घटती है तो अपराधियों की गिरफ्तारी होती है". वहीं, उन्होंने कहा कि विपक्ष के जंगलराज में अपराधी खुलेआम घुमते थे.

दरअसल, बिहार सरकार के पीएचइडी मंत्री रामप्रीत पासवान सोमवार को जिले के महमदपुर गांव पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि इस घटना में लिप्त सभी अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

"यह नरसंहार है. जिस में 5 लोगों की एक साथ हत्या की गई हैं. मानव जीवन के लिए कलंक की बात है. यह घटना दर्दनाक व निंदनीय है".- रामप्रीत पासवान, पीएचइ़डी मंत्री, बिहार सरकार

वहीं, उन्होंने सूबे में बढ़ रहे क्राइम को लेकर कहा कि सुशासन राज में अपराधी बचेंगे नहीं. जो भी अपराध करेगा, उसे कानून के मुताबिक सजा जल्द से जल्द मिलेगी. वहीं, मधुबनी नरसंहार पर उन्होंने कहा कि जिन भी अधिकारियों ने इस केस में लापरवाही बरती है, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.

यह भी पढ़ें: मधुबनी नरसंहार: सुशील मोदी ने कहा- कोई अपराधी नहीं बचेगा, तेजस्वी पटना में बैठकर कर रहे बयानबाजी

बता दें कि, महमदपुर गांव में हुए इस नरसंहार के बाद बिहार के कई मंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी गांव का दौरा कर चुके हैं. बीते दिनों गांव पहुंचे वन मंत्री नीरज सिंह बबलू ने कहा घटना को बहुत बड़ा नरसंहार बताया था. साथ ही घटना में पुलिस की लापरवाही की बात भी कही थी.

क्या है मामला
होली के दिन मोहम्मदपुर गांव में आपसी रंजिश को लेकर फायरिंग हुई थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी होली मनाने की तैयारी में जुटे थे. वहां प्रवीण झा के एक समर्थक की होली मनाने की तैयारी में जुटे लोगों के साथ कहासुनी और मारपीट हो गई. इसकी जानकारी मिलने पर नवीन झा पहुंचे, जहां उनके साथ भी मारपीट हो गई.

फिर आक्रोशित होकर प्रवीण झा दर्जनों समर्थकों के साथ हथियारों से लैस होकर आए और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोली लगने से एक पक्ष के 6 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. तीन लोगों की मौत उसी दौरान हो गई थी. दो की मौत इलाज के दौरान हुई. एक घायल की हालत गंभीर बनी हुई है.

यह भी पढ़ें: मधुबनी गोलीकांड मामलाः बेनीपट्टी SHO पर गिरी गाज, SP ने किया सस्पेंड

यह भी पढ़ें: मधुबनी गोलीकांड दुखद लेकिन सरकार अपराधियों को दिलवाएगी सख्त सजा : संजय जायसवाल

यह भी पढ़ें: मधुबनी : मोहम्मदपुर गोलीकांड के आरोपियों के घर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई शुरु

मधुबनी: नरसंहार के बाद दुख बांटने पहुंचे मंत्री रामप्रीत पासवान न्याय आश्रितों को दर्द दे गए. महमदपुर गांव पहुंचे रामप्रीत पासवान ने उन असहाय ग्रामीणों के सामने ऐसी बात कह दी कि न्याय की उम्मीद लगाए ग्रामीणों के चेहरे पर मायूसी छा गयी. जो सरकार खुद को सुशासन का तमगा देती हो, उसके मंत्री का यह कहना कि "ऐसी घटनाएं तो होती रहेंगी, इन्हें रोका नहीं जा सकता है". उस न्याय व्यवस्था से भरोसा उठा रही है, जिससे उम्मीद की जाती है कि गुनहगारों को सजा जरूर मिलेगी.

देखें वीडियो

"मनुष्य का स्वभाव है कुछ न कुछ तो होगा, इसे कोई नहीं बंद कर सकता है". - रामप्रीत पासवान, मंत्री, बिहार सरकार

अपनी सरकार में सुशासन का राज बताया
हालांकि, उन्होंने महमदपुर में मीडिया से मुखातिब होते हुए अपने और सरकार के कार्यकाल को सुशासन का राज बताते हुए उल्टे विपक्ष पर ही सवाल दाग दिया. मधुबनी नरसंहार पर विपक्ष के सवालों से घिरी सरकार को बचाते हुए मंत्री रामप्रीत पासवान ने कहा, "मेरे राज में अगर घटना घटती है तो अपराधियों की गिरफ्तारी होती है". वहीं, उन्होंने कहा कि विपक्ष के जंगलराज में अपराधी खुलेआम घुमते थे.

दरअसल, बिहार सरकार के पीएचइडी मंत्री रामप्रीत पासवान सोमवार को जिले के महमदपुर गांव पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि इस घटना में लिप्त सभी अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

"यह नरसंहार है. जिस में 5 लोगों की एक साथ हत्या की गई हैं. मानव जीवन के लिए कलंक की बात है. यह घटना दर्दनाक व निंदनीय है".- रामप्रीत पासवान, पीएचइ़डी मंत्री, बिहार सरकार

वहीं, उन्होंने सूबे में बढ़ रहे क्राइम को लेकर कहा कि सुशासन राज में अपराधी बचेंगे नहीं. जो भी अपराध करेगा, उसे कानून के मुताबिक सजा जल्द से जल्द मिलेगी. वहीं, मधुबनी नरसंहार पर उन्होंने कहा कि जिन भी अधिकारियों ने इस केस में लापरवाही बरती है, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.

यह भी पढ़ें: मधुबनी नरसंहार: सुशील मोदी ने कहा- कोई अपराधी नहीं बचेगा, तेजस्वी पटना में बैठकर कर रहे बयानबाजी

बता दें कि, महमदपुर गांव में हुए इस नरसंहार के बाद बिहार के कई मंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी गांव का दौरा कर चुके हैं. बीते दिनों गांव पहुंचे वन मंत्री नीरज सिंह बबलू ने कहा घटना को बहुत बड़ा नरसंहार बताया था. साथ ही घटना में पुलिस की लापरवाही की बात भी कही थी.

क्या है मामला
होली के दिन मोहम्मदपुर गांव में आपसी रंजिश को लेकर फायरिंग हुई थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी होली मनाने की तैयारी में जुटे थे. वहां प्रवीण झा के एक समर्थक की होली मनाने की तैयारी में जुटे लोगों के साथ कहासुनी और मारपीट हो गई. इसकी जानकारी मिलने पर नवीन झा पहुंचे, जहां उनके साथ भी मारपीट हो गई.

फिर आक्रोशित होकर प्रवीण झा दर्जनों समर्थकों के साथ हथियारों से लैस होकर आए और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोली लगने से एक पक्ष के 6 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. तीन लोगों की मौत उसी दौरान हो गई थी. दो की मौत इलाज के दौरान हुई. एक घायल की हालत गंभीर बनी हुई है.

यह भी पढ़ें: मधुबनी गोलीकांड मामलाः बेनीपट्टी SHO पर गिरी गाज, SP ने किया सस्पेंड

यह भी पढ़ें: मधुबनी गोलीकांड दुखद लेकिन सरकार अपराधियों को दिलवाएगी सख्त सजा : संजय जायसवाल

यह भी पढ़ें: मधुबनी : मोहम्मदपुर गोलीकांड के आरोपियों के घर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई शुरु

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.