मधुबनी : बिहार के मधुबनी में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रभारी मंत्री सह खाद्य उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह ने मधुबनी में झंडोत्तोलन किया. मुख्य समारोह स्थल पुलिस केंद्र मधुबनी में था. इस अवसर पर जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक, सुशील कुमार और सदर अनुमंडल पदाधिकारी अश्विनी कुमार उनके साथ मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें : Independence Day 2023 : गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस पर निकली आकर्षक झांकियां.. कृषि विभाग रहा अव्वल
डीएम ने समाहरणालय में किया ध्वजारोहण : जिला कोर्ट में जिला जज अनामिका टी ने ध्वजारोहण किया. वहीं जिला अधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने समाहरणालय और अपने निवास स्थान पर तिरंगा फहराया. झंडोत्तोलन के बाद प्रभारी मंत्री ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमलोग 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं. इस अवसर पर जिले के विभूतियों के योगदान को याद किया गया. साथ ही स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धा सुमन भी अर्पित की.
प्रभारी मंत्री ने सरकारी विभागों की उपलब्धियों पर चर्चा की: लेसी सिंह ने स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, आवास योजना, मनरेगा, जल जीवन हरियाली, आर्थिक हल युवाओं को बल, सामाजिक सुरक्षा कोषांग की योजनाएं, दिव्यांग सशक्तीकरण, जीविका, अल्पसंख्यक कल्याण, परिवहन, खेल, आपदा प्रबंधन कोषांग, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा, बाल विकास परियोजना, मिथिला चित्रकला संस्थान, सौराठ और मिथिला हाट, अररिया संग्राम सहित विभिन्न योजनाओं और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला.
महादलित बस्ती में भी फहराया झंडा : प्रभारी मंत्री ने गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण भी किया. इसमें परेड कमांडर नीतीश कुमार और टूआईसी सार्जेंट अमरेंद्र कुमार थे. निरीक्षण की टुकड़ी में एसएसबी, सशस्त्र बल (पुरुष) डीएपी, सशस्त्र बल (महिला) डीएपी, गृहरक्षक, एनसीसी और स्काउट गाइड के दल शामिल थे. उन्होंने मौके पर पुलिस, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल आदि क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र भी दिया. उसके बाद प्रभारी मंत्री लेसी सिंह महादलित बस्ती में जाकर भी झंडोत्तोलन किया.