मधुबनीः जिले में क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रह रहे प्रवासियों ने सेंटर पर कुव्यवस्था को लेकर एनएच-105 को जाम कर दिया. इस दौरान जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. मामला जयनगर प्रखंड मुख्यालय स्थित डीबी कॉलेज में संचालित क्वॉरेंटाइन सेंटर का है. जहां एक प्रवासी की तबीयत बिगड़ने के बाद अन्य प्रवासी आक्रोशित हो गए.
यातायात रहा बाधित
क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रहे प्रवासियों ने जयनगर-दरभंगा मुख्य मार्ग को बांस बल्ले से जाम जमकर हंगामा किया. जिससे सड़क पर यातायात बाधिक हो गया. दोनों तरफ गाड़ियों की लंबा करात लग गया. प्रवासियों का कहना था कि इस सेंटर 300 लोगों को रखा गया है. लेकिन रहने-खाने की समुचित व्यवस्था नहीं की गई है. जिसकी वजह से लोग बीमार पड़ रहे हैं. इसकी सूचना मिलते ही जयनगर पुलिस मौके पहुची और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. फिर डॉक्टर को बुलाकर पीड़ित की जांच कराई गई.
डॉक्टर ने जांचकर दी दवा
चिकित्सक अधिकारी डॉ. जयसुदन झा ने बताया कि पीड़ित की जांच के बाद दवा दे दी गई है. मौसम में हो रहे परिवर्तन की वजह से सर्दी, खांसी और बुखार हो गया था. चिंता की कोई बात नहीं है.