मधुबनीः जिले में एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई. मामला राजनगर प्रखंड अंतर्गत रामपट्टी का है. जहां राजस्थान से लौटे मजदूर की इलाज के अभाव में मौत हो गई. मृतक की पहचान तपसी पासवान के रूप में की गई है.
पहले से थी तबीयत खराब
जयनगर थाना अंतर्गत सेलरा गांव निवासी तपसी पासवान जयपुर से स्पेशल श्रमिक ट्रेन से वापस बिहार लौटा था. जिसके बाद उसे प्रखंड क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. बताया जा रहा है कि उसकी तबीयत पहले से ही खराब थी. लेकिन प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया.
व्यवस्था पर सवालिया निशान
तपसी पासवान की तबीयत बिगड़ने पर क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों ने जमकर हंगामा किया. जिसके बाद प्रशासन ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी मौत हो गई. मजदूर की मौत के बाद प्रशासन की व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं.
लाखों की संख्या में लौटे प्रवासी
बता दें कि राज्य में अब तक लाखों की संख्या में प्रवासी लौट चुके हैं. सभी को विभिन्न जिलों के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है. बिहार में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 3565 हो गई है. वही, 21 लोगों की मौत हो चुकी है.