ETV Bharat / state

मधुबनी: मास्क नहीं पहनने पर भरना पड़ेगा जुर्माना, चेकिंग अभियान तेज - मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना

जिले में कोरोना के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए सरकार ने काफी सख्ती बरतने का आदेश दिया है. मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. बिना मास्क पहने लोगों से जुर्माना वसूला जा रहा है. साथ ही मास्क पहनने के लिए जागरुकता लाने का प्रयास किया जा रहा है.

मधुबनी
मधुबनी में चलाया गया मास्क चेकिंग अभियान
author img

By

Published : Nov 25, 2020, 7:05 AM IST

Updated : Nov 25, 2020, 7:57 AM IST

मधुबनी: कोरोना के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए शहर में मास्क चेकिंग अभियान शुरू किया गया है. शहर के अलग-अलग हिस्सों में सदर एसडीएम और विशेष बल के द्वारा मास्क चेकिंग अभियान चलाया.

मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना
जिले में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मरीजों के बाद मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया है. वहीं, मास्क नहीं पहनने वाले लोगों का चालान काटा गया. पूरे शहर में कई जगहों पर एसडीएम की निगरानी में बिना मास्क पहने लोगों से जुर्माना वसूला गया.

मधुबनी में चलाया गया मास्क चेकिंग अभियान

कई जगहों पर मास्क चेकिंग अभियान
एसडीएम शैलेश कुमार चौधरी ने बताया कि सरकार के गाइडलाइन के अनुसार यह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जो भी वाहन चालक बिना मास्क लगाए जा रहे हैं. उनसे जुर्माना वसूला जा रहा है. आगे की भी कार्यवाई जारी रहेगा. फाइन काटने के बाद लोगों को कड़ी हिदायत देकर अगली बार मास्क पहनकर बाजार निकलने का निर्देश जा रहा है. दरअसल ना सिर्फ मधुबनी बल्कि पूरे बिहार में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,30,632 हो गई है. जबकि, कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1,227 तक पहुंच गई है.

मधुबनी: कोरोना के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए शहर में मास्क चेकिंग अभियान शुरू किया गया है. शहर के अलग-अलग हिस्सों में सदर एसडीएम और विशेष बल के द्वारा मास्क चेकिंग अभियान चलाया.

मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना
जिले में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मरीजों के बाद मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया है. वहीं, मास्क नहीं पहनने वाले लोगों का चालान काटा गया. पूरे शहर में कई जगहों पर एसडीएम की निगरानी में बिना मास्क पहने लोगों से जुर्माना वसूला गया.

मधुबनी में चलाया गया मास्क चेकिंग अभियान

कई जगहों पर मास्क चेकिंग अभियान
एसडीएम शैलेश कुमार चौधरी ने बताया कि सरकार के गाइडलाइन के अनुसार यह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जो भी वाहन चालक बिना मास्क लगाए जा रहे हैं. उनसे जुर्माना वसूला जा रहा है. आगे की भी कार्यवाई जारी रहेगा. फाइन काटने के बाद लोगों को कड़ी हिदायत देकर अगली बार मास्क पहनकर बाजार निकलने का निर्देश जा रहा है. दरअसल ना सिर्फ मधुबनी बल्कि पूरे बिहार में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,30,632 हो गई है. जबकि, कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1,227 तक पहुंच गई है.

Last Updated : Nov 25, 2020, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.