मधुबनी: कोरोना के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए शहर में मास्क चेकिंग अभियान शुरू किया गया है. शहर के अलग-अलग हिस्सों में सदर एसडीएम और विशेष बल के द्वारा मास्क चेकिंग अभियान चलाया.
मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना
जिले में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मरीजों के बाद मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया है. वहीं, मास्क नहीं पहनने वाले लोगों का चालान काटा गया. पूरे शहर में कई जगहों पर एसडीएम की निगरानी में बिना मास्क पहने लोगों से जुर्माना वसूला गया.
कई जगहों पर मास्क चेकिंग अभियान
एसडीएम शैलेश कुमार चौधरी ने बताया कि सरकार के गाइडलाइन के अनुसार यह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जो भी वाहन चालक बिना मास्क लगाए जा रहे हैं. उनसे जुर्माना वसूला जा रहा है. आगे की भी कार्यवाई जारी रहेगा. फाइन काटने के बाद लोगों को कड़ी हिदायत देकर अगली बार मास्क पहनकर बाजार निकलने का निर्देश जा रहा है. दरअसल ना सिर्फ मधुबनी बल्कि पूरे बिहार में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,30,632 हो गई है. जबकि, कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1,227 तक पहुंच गई है.