मधुबनी: जिले के बाबूबरही प्रखंड के बरूआर निवासी मनोज कुमार ठाकुर और ममता देवी के इकलौते बेटे मुकुंद कुमार झा ने यूपीएससी में 54वां रैंक लाकर जिले और सूबे का नाम रोशन किया है. तीन बहनों से छोटा और इकलौता भाई मुकुंद के परिवार की जीविका कृषि पर निर्भर है. पिता मनोज, मां ममता के साथ परिवार के सभी लोगों ने मुकुंद के आईएएस अफसर बनने पर खुशी जताई है.
बचपन से ही मुकुंद मेधावी छात्र रहे
बता दें कि इनके पिता मनोज कुमार ठाकुर बाबूबरही पंजाब नेशनल बैंक के निकट सुधा दूध का काउंटर खोले हुए हैं. मुकुंद का बचपन ग्रामीण परिवेश में बिता है. बचपन से ही मुकुंद मेधावी छात्र रहे हैं. साल 2008 में इनका चयन सैनिक स्कूल गोलपारा असम में हुआ था. 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद इन्होंने नेवी की तैयारी की. लेकिन इसमें सफलता नहीं मिलने के बाद इन्होंने सिविल सेवा में जाने का फैसला किया.
जिले का बढ़ाया मान
वहीं, इसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से 2018 में अंग्रेजी विषय से बीए ऑनर्स प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण किया. इंग्लिश ऑनर्स 2018 में पूरा करने के बाद यह सिविल सर्विसेज की तैयारी में जुट गये. वहीं, मुकुंद की सफलता का संदेश है कुछ बनने के लिए अर्जुन से सीख लेना चाहिए. होनहार छात्र की इस सफलता से जिले का मान बढ़ गया है.