ETV Bharat / state

Dream11 में जीतकर करोड़पति बना मधुबनी का राजू सहनी, माता-पिता पंजाब में करते हैं मजदूरी

8 मार्च को चेन्नई और मुंबई के बीच मैच ने मधुबनी के एक मजदूर के बेटे की जिंदगी बदल दी.राजू ने 1 करोड़ जीता है. Dream11 में एक करोड़ जीतने वाले मधुबनी के राजू तीसरे शख्स बन गए हैं.

author img

By

Published : Apr 10, 2023, 7:40 PM IST

Madhubani Raju Sahni
Madhubani Raju Sahni

मधुबनी: बिहार के मधुबनी जिले के निवासी कुशेश्वर सहनी के बेटे राजू सहनी ड्रीम 11 में एक करोड़ रुपये जीतकर रातोंरात करोड़पति बन गए हैं. मधवापुर प्रखंड के सहारघाट का रहने वाला मजदूर का बेटा 1 करोड़ राशि जीतने वाला मधुबनी जिले का तीसरा शख्स बन गया है. राजू कई सालों के प्रयास के बाद ड्रीम 11 में 1 करोड़ जीतने में सफल हुआ है.

पढ़ें- Bihar News: ड्रीम 11 पर IPL टीम बनाकर करोड़पति बना ऑटो ड्राइवर, 400 रुपये में रोजाना होता था परिवार का गुजारा

ड्रीम 11 में राजू ने जीता 1 करोड़: राजू की इस जीत से परिजनों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. मिठाई खिलाकर लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं. राजू ने 8 मार्च को चेन्नई और मुंबई के बीच मैच में 1 करोड़ का इनाम जीता था. जीत के बाद से राजू सहनी के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. राजू ने कहा कि बेहतर टीम से फायदा हुआ और लंबे वक्त के बाद उसका परिणाम सामने आया है.

"बहुत दिमाग का खेल होता है. बेहतर टीम अब जाकर मिली, जिसका रिजल्ट सबके सामने है. 1 करोड़ में से 30 प्रतिशत टैक्स कट गया. मेरे खाते में 70 लाख रुपये आ गए हैं."- राजू सहनी,

लंबे समय से आजमा रहा था किस्मत: राजू लंबे समय से अपनी किस्मत आजमा रहा था लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिली. उसके बाद भी राजू ने हार नहीं मानी और निरंतर प्रयासरत रहा. आखिरकार कई सालों के बाद ड्रीम 11 में 1 करोड़ जीतने में सफलता मिली. शनिवार 8 मार्च को चेन्नई और मुंबई के बीच के मैच में मुंबई जीत हुई. मुंबई की जीत के साथ ही राजू को भी 1 करोड़ जीतने में कामयाबी मिली. राजू के सहयोगियों ने बताया कि वह हमेशा ड्रीम 11 में गेम पर दांव आजमाता था. इस बार भी उसने मैच में अपनी किस्मत आजमायी और पैसा लगाया था.

राजू के अभिभावक करते हैं पंजाब में मजदूरी: करोड़पति राजू सहनी के माता पिता मजदूर हैं. दोनों पंजाब में मजदूरी करते हैं. राजू की स्कूलिंग मधुबनी में ही हुई है. ग्रेजुएशन के बाद बेंगलुरू में राजू आईटी इंजीनियर के पद पर कार्यरत है.

मधुबनी: बिहार के मधुबनी जिले के निवासी कुशेश्वर सहनी के बेटे राजू सहनी ड्रीम 11 में एक करोड़ रुपये जीतकर रातोंरात करोड़पति बन गए हैं. मधवापुर प्रखंड के सहारघाट का रहने वाला मजदूर का बेटा 1 करोड़ राशि जीतने वाला मधुबनी जिले का तीसरा शख्स बन गया है. राजू कई सालों के प्रयास के बाद ड्रीम 11 में 1 करोड़ जीतने में सफल हुआ है.

पढ़ें- Bihar News: ड्रीम 11 पर IPL टीम बनाकर करोड़पति बना ऑटो ड्राइवर, 400 रुपये में रोजाना होता था परिवार का गुजारा

ड्रीम 11 में राजू ने जीता 1 करोड़: राजू की इस जीत से परिजनों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. मिठाई खिलाकर लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं. राजू ने 8 मार्च को चेन्नई और मुंबई के बीच मैच में 1 करोड़ का इनाम जीता था. जीत के बाद से राजू सहनी के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. राजू ने कहा कि बेहतर टीम से फायदा हुआ और लंबे वक्त के बाद उसका परिणाम सामने आया है.

"बहुत दिमाग का खेल होता है. बेहतर टीम अब जाकर मिली, जिसका रिजल्ट सबके सामने है. 1 करोड़ में से 30 प्रतिशत टैक्स कट गया. मेरे खाते में 70 लाख रुपये आ गए हैं."- राजू सहनी,

लंबे समय से आजमा रहा था किस्मत: राजू लंबे समय से अपनी किस्मत आजमा रहा था लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिली. उसके बाद भी राजू ने हार नहीं मानी और निरंतर प्रयासरत रहा. आखिरकार कई सालों के बाद ड्रीम 11 में 1 करोड़ जीतने में सफलता मिली. शनिवार 8 मार्च को चेन्नई और मुंबई के बीच के मैच में मुंबई जीत हुई. मुंबई की जीत के साथ ही राजू को भी 1 करोड़ जीतने में कामयाबी मिली. राजू के सहयोगियों ने बताया कि वह हमेशा ड्रीम 11 में गेम पर दांव आजमाता था. इस बार भी उसने मैच में अपनी किस्मत आजमायी और पैसा लगाया था.

राजू के अभिभावक करते हैं पंजाब में मजदूरी: करोड़पति राजू सहनी के माता पिता मजदूर हैं. दोनों पंजाब में मजदूरी करते हैं. राजू की स्कूलिंग मधुबनी में ही हुई है. ग्रेजुएशन के बाद बेंगलुरू में राजू आईटी इंजीनियर के पद पर कार्यरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.