मधुबनी: जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने एक मैजिक गाड़ी सहित तीन हजार बोतल शराब बरामद किया है. हालांकि तस्कर मौके से फरार हो गए.
बेनीपट्टी के एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में शराब की तस्करी की जानी है. पुलिस इस सूचना के आधार पर सोनई गांव स्थित चौक के पास वाहन सघन जांच शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस ने एक मैजिक गाड़ी से भारी मात्रा में शराब बरामद की. वहीं पुलिस को देखकर चालक और तस्कर भाग गए.
तस्करों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
इस मामले में शराब कारोबारी भरत साफी और वाहन मालिक सहित अज्ञात चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. वहीं इस अभियान को लेकर डीएसपी ने पुलिस की तरफ से इस कार्रवाई की सराहना की. उन्होंने कहा कि ये अभियान आगे भी जारी रहेगा. शराब तस्करों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.