मधुबनी: बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा के गांव अररिया संग्राम में कुछ संदिग्ध लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. दरअसल, ग्रामीणों ने कुछ संदिग्ध युवकों को गांव में घूमते हुए देखा. ग्रामीणों ने शक के आधार पर सभी को घेरकर पकड़ लिया. उसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी.
ये भी पढ़ें: Madhabani Crime News : पुलिस ने 24 घंटे के भीतर युवक को छुड़ाया, हत्या की नीयत से किया था अगवा
मंत्री संजय झा के गांव से कई संदिग्ध गिरफ्तार: ग्रामीणों की सूचना के बाद फौरन पुलिस अररिया संग्राम गांव पहुंची और सभी संदिग्धों को हिरासत में ले लिया. उनको अपने साथ थाने ले गई, जहां उनसे गहन पूछताछ की गई. हालांकि बाद में पुलिस ने पीआर बॉन्ड बनाकर सभी को छोड़ दिया. पुलिस के मुताबिक सभी युवक दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र हैं.
पूछताछ के बाद सभी छात्रों को पुलिस ने छोड़ा: स्थानीय लोगों ने बताया पांच छात्र गांव में घूम रहे थे. उनकी गतिविधि संदिग्ध लगी, इसीलिए सभी को हमलोगों ने पकड़ लिया और पुलिस को इसकी सूचना दी. वहीं, झंझारपुर डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि संदिग्ध लोगों की घूमने की खबर स्थानीय लोगों ने दी थी. पुलिस हिरासत में पूछताछ के बाद फिलहाल सभी को छोड़ दिया गया है. असल में ये लोग मंत्री से मिलने के लिए उनके गांव आए थे.
क्या बोला झंझारपुर डीएसपी?: वहीं, मंत्री संजय कुमार झा के आवास की सुरक्षा बढ़ाने के सवाल पर झंझारपुर डीएसपी अशोक कुमार ने कहा कि पुलिस के पास अभी तक ऐसा कोई पत्र नहीं आया है. उन्होंने कहा कि वैसे हमारी नजर अभी उन छात्रों पर रहेगी. आपको बताएं कि जिले के झंझारपुर प्रखंड के अररिया संग्राम में मंत्री संजय झा का पैतृक आवास है.
"पूछताछ के दौरान पता चला कि सभी छात्र हैं, जो दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई करते हैं. ये लोग 75 प्रतिशत उपस्थिति को लेकर मंत्री संजय कुमार झा से मिलने आए थे. उनके संतोषजनक जवाब पाने के बाद सभी को बॉन्ड बनाकर छोड़ दिया गया है"- अशोक कुमार, डीएसपी, झंझारपुर