मधुबनी: मधुबनी पुलिस ने बाइक चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने बाइक चोर को गुप्त सूचना मिलने के बाद गिरफ्तार किया. हालांकि इन चोरों की गिरफ्तारी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संभव हो पाया है.
पुलिस ने छापेमारी कर चोरों को किया गिरफ्तार
दरअसल मधुबनी पुलिस को चोरों के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. कुछ दिन पहले बाइक चोरी की घटना हुई थी. सीसीटीवी फुटेज में मोटरसाइकिल चोर के हुलिये से मिलता-जुलता दो लड़का नगर थाना क्षेत्र के महिला कॉलेज रोड में घूमता हुआ पाया गया. जिसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर छापेमारी की. इसमें गुलजार नामक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया. गहन पूछताछ के बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर दो अन्य को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने लदनिया थाना क्षेत्र के जोगिया गांव से विपिन यादव एवं मूर्ति लाल यादव को गिरफ्तार किया.
स्पेशल टीम ने की चोरों को गिरफ्तार
एसपी डॉ सत्यप्रकाश ने बताया कि नगर थाना अध्यक्ष अरूण राय के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गई. जिसके तहत पुलिस ने इस 4 बाईक चोर को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवकों के पास से चोरी की 3 मोटरसाइकिल, दस हजार रूपया नकदी, 4 मोबाइल फोन और मास्टर चाबी बरामद हुआ है. इस गैंग में मोहम्मद समसुल हक, मोहम्मद गुलजार, मूर्ति लाल यादव एवं विपिन कुमार यादव शामिल है. गिरफ्तार बाइक चोरों से संबंधित कई और कांडों का उद्भेदन होगा. भैंस चोरी की घटना में कमी आएगी. गौरतलब है कि हर महीने नगर थाना क्षेत्र से 15 से 20 बाइक की चोरी हुआ करती थी.