मधुबनी: बिहार के मधुबनी नगर निगम के प्रधान सहायक ने आत्महत्या कर ली (Municipal Corporation Principal Assistant Commits Suicide). प्रधान सहायक ने कार्यालय पहुंकर प्रशासक के चेंबर में गले में फंदा लगाकर झूल गया. घटना सोमवार की है. मृतक प्रधान सहायक की पहचान 57 वर्षीय मोहम्मद अकील अहमद के रूप में हुई है. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-पूर्णिया: पत्नी के सामने पड़ोसी के अपशब्द कहकर चिढ़ाने पर युवक ने की आत्महत्या
प्रशासन के चेंबर में लगाई फांसी: निगम कर्मियों ने बताया कि रोज की तहह वे कार्यालय आए और अपने टेबल के पास गये, लेकिन वहां वह नहीं बैठे और अपने टेबल से बाहर की ओर निकल गये. वहां से निकलकर वे बाहर नहीं जाकर सूने पड़े कार्यालय में प्रशासक के चेंबर में चले गये. इसकी भनक किसी को नहीं लग सकी. निगम कर्मी ने बताया कि प्रशासक के लिए बने चेंबर में कोई नहीं जाता था.
निगम कर्मियों ने फंदे लटका देखा: बताया जा रहा है कि वे अपने घर से लगभग साढ़े नौ बजे निकले थे. वहां से वे किसी के पास गये और आक्रोश में आकर कहीं रस्सी खरीद लिये. जिसके बाद कार्यालय में आकर घटना को अंजाम दिया. कार्यालय में महिला कर्मियों के लिए शौचालय नहीं होने के कारण इस चेंबर के शौचालय का प्रयोग उनके द्वारा किया जाता रहा है. जब इस चेंबर में गयी तो वहां पर शव को झूलता देख चीखते हुए बेहोश हो गयीं.
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस: कार्यालय में मौजूद सभी कर्मी और आयुक्त के लिए प्रतिनियुक्त गार्ड चेंबर की ओर दौड़े. वहां का दृश्य देख वहां पर हड़कंप मच गया और चारों तरफ यह सूचना फैल गयी. इसके बाद पूरे शहर से कर्मी और समाजिक कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. इधर घटना के बाद आक्रोशित कर्मी और परिजनों ने नगर आयुक्त को खदेड़ दिया. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-परदेसी पति से फोन पर हुई नोकझोंक तो पत्नी ने कर ली खुदकुशी
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP